अनपरा पुलिस ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्टीय एकता दिवस के रुप मे मनाया


अनपरा/सोनभद्र अनपरा पुलिस ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्टीय एकता दिवस के रुप मे मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे अनपरा थाना परिसर मे श्रीकांत राय ने पुलिसकर्मियो को एकता और अखंडता की शपथ दिलाया। पुलिस कर्मियो को शपथ दिलाते हुए ईमानदारी पूर्वक काम करने की सलाह दी। श्रीकांत राय ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के महत्वपूर्ण स्तंभ थे। सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता व कार्यों का ही परिणाम है जो देश की एकता व अखंडता को संभव बनाया जा सका।आज भारत का वृहत स्वरूप सरदार पटेल की ही देन है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल पूरे विश्व मे विख्यात थे। उनका नाम आज भी आदर से लिया जाता है। इस अवसर पे तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Translate »