घोरावल ब्राह्मण सभा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


घोरावल-सोनभद्र-(रमेश कुमार कुशवाहा)- घोरावल ब्राह्मण सभा ने सांसद द्वारा सवर्ण समाज को खुले मंच से गाली और अपशब्दों के प्रयोग के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा गया। बुधवार को दर्जनों की संख्या में सवर्णों द्वारा एक ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया, ज्ञापन देकर मांग की गई कि सांसद की सदस्यता को समाप्त करते हुए उनके विरुध्द राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाय। बता दें कि सांसद पकौड़ी लाल द्वारा मिर्जापुर जनपद के एक स्थान पर सार्वजनिक मंच से ब्राह्मणों और क्षत्रियों को गाली देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसको लेकर सवर्ण समाज में जगह जगह विरोध हो रहा है।वायरल वीडियो में सांसद द्वारा ब्राह्मणों व क्षत्रियों को गाली और अपशब्दों का प्रयोग किया है। बताया गया कि किसी भी जाति के लिए अपशब्दों का प्रयोग उचित नही है, सवर्ण समाज इस प्रकार के बयानों की घोर निंदा करता है। इसी को लेकर घोरावल क्षेत्र के सवर्ण समाज के लोगों द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए सांसद की सदस्यता को समाप्त कर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने मांग की गई। इस अवसर पर अरुण पांडेय, कैलाश सिंह, आनंद स्वरूप शुक्ल, श्रवण सिंह, बलवीर सिंह, निर्भय झा, सर्वेश त्रिपाठी, जय प्रकाश चतुर्वेदी, सुनील कुमार, दिनेश मिश्रा, आलोक चौबे समेत अन्य मौजूद रहे।

Translate »