रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय बाजार स्थित शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गापूजा समिति द्वारा नौ दिन तक स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बिभिन्न कार्यक्रमो के साथ सम्पन्न किया। अंतिम दिन उसी क्रम में शनिवार की शाम 230 प्रतिभावान बच्चों सहित कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को मेडल, स्कूल बैग, बोतल,मिष्ठान सहित अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समूचे नवरात्र चले मंचीय कार्यक्रम में बीजपुर क्षेत्र से तीन बिद्यालयों के सैकड़ों बच्चों सहित स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति और देशभक्ति
कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मनमोह
लिया। इस दौरान बच्चों के हौसले और प्रतिभा को देख लोग दंग रह गए। नौ दिन तक चले बिभिन्न सांस्कृतिक और झांकी के कार्यक्रम में हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया वहीं आदर्श रिहन्द शिक्षा निकेतन एकेडमी व आरएएसएस पब्लिक स्कूल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सब्जी मंडी के दुर्गापूजा पंडाल में आयोजित सम्मान समारोह की कड़ी में हंसवाहिनी के प्रबधक रामजियावन गुप्ता, प्रधानाचार्या दुर्गावती गुप्ता, शिक्षक रोहित सिंह चौहान,आदर्श रिहंद शिक्षा
निकेतन एकेडमी के प्रधानाचार्य तारक नाथ दुबे आरएएसएस के शिक्षक आनंद और अन्नू सिंह,समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद गर्ग,विकास मंगला के साथ समिति के अन्य सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पूजा समारोह को सफल बनाने में प्रेमचन्द गुप्ता, सौरभ गुप्ता,अजय गुप्ता, महाबीर सिंह, बलबीर, रतन लाल, निर्भय जायसवाल, नीरज, रितिक चौबे, सोनू,सोमू,अरविंद, विकास के अलावा सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। हर्ष और उल्लास के बीच हजारों बच्चों,अभिभावकों सहित दर्शकों के बीच तालियों की करतलध्वनी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच का संचालन प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाज सेवी विकास मंगला ने सुनियोजित तरीके से किया।