दामाद व ससुर की सड़क मे दुघर्टना मौत, पसरा मातम

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलिनडूबा ग्राम पंचायत निवासी राम आशीष विश्वकर्मा व इनके ससुर झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत सोनडीहा ग्राम पंचायत निवासी विनोद विश्वकर्मा की मृत्यु बीती रात डाला रामलीला मैदान के पास सडक़ दुर्घटना में हो गई से मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छाई हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत कोलिनडूबा ग्राम पंचायत निवासी राम आशीष विश्वकर्मा व उनके ससुर विनोद विश्वकर्मा की मौत दुर्घटना में हो जाने के कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर मौजूद मृतक रामआशीष विश्वकर्मा का पुत्र नीतीश विश्वकर्मा ने बताया कि बीते शुक्रवार को पिता व माता हमारी नानी रत्नावती देवी पत्नी मृतक विनोद विश्वकर्मा निवासी झारखंड गढ़वा सोनडीहा को गिरने के कारण माथे में चोट आ गई थी जिसे वाराणसी इलाज हेतु ले गए थे। वहां इलाज के लिए नानी को भर्ती कराकर हमारे पिता राम आशीष विश्वकर्मा व नाना विनोद विश्वकर्मा वापस आ रहे थे इसी बीच शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर डाला रामलीला मैदान के पास शनिवार के दिन रात सड़क पर खड़ी गाय से टकरा कर बोलेरो अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में भिड़ गई जिसमें मेरे पिता राम आशीष विश्वकर्मा व नाना विनोद विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही कोलिनडूबा गांव में स्थित मृतक राम आशीष विश्वकर्मा के घर पर ग्राम प्रधान दिनेश यादव समेत शुभचिंतकों की भीड़ लग गई।

Translate »