सोनभद्र।जनपद सोनभद्र में वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए अभियान में कुल 49 वारंटीयों को किया गया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में रात्रि में वांछित एवं वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान में जनपद सोनभद्र के विभिन्न थाना पुलिस के द्वारा कुल 49 वारंटीयों की गिरफ्तारी किया गया, गिरफ्तारी के समय दबिश के दौरान तस्दीक करने पर दो वारंटी मृत पाए गए तथा एक वारंटी माननीय न्यायालय में समर्पण कर चुका है तथा अन्य वारंटी दबिश के दौरान घर पर मौजूद नहीं मिले । जिसमें थाना राबर्ट्सगंज-14, थाना चोपन-02, थाना घोरावल -01, करमा -02,थाना शाहगंज -01, थाना पन्नूगंज- 01, थाना-रायपुर-01 ,थाना रामपुर बरोकनिया-02, थाना- ओबरा-05 ,थाना जुगैल-02 ,थाना दुद्धी-01 ,थाना विण्ढमगंज-02, थाना बभनी -5,थाना बीजपुर-02, थाना म्योरपुर-02 ,थाना पिपरी-02 ,थाना अनपरा- 02 तथा थाना शक्तिनगर द्वारा 02 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal