मीना बाजार एवं प्रदर्शनी का उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ

विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- स्थानीय सततवाहनी छट के मैदान पर प्रदर्शनी एवं मीना बाजार का शुभारंभ उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने फीता काटकर किया। करीब एक माह तक चलने वाले इस प्रदर्शनी के प्रारंभ होने से ग्रामवासियों को मनोरंजन का विकल्प मिल गया है और हर्ष का माहौल है।सबसे पहले रामनरेश पासवान ने पंडित नंदू तिवारी द्वारा विधिवत पूजन पाठ किया गया, तत्पश्चात अतिथि द्वय ने फीता काटकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया। मेला प्रबंधक चिन्टू कुमार साह ने अतिथियों को मेला भ्रमण कराकर, आवश्यक जानकारी दी। मेले में इलेक्ट्रॉनिक झूला, मौत का कुंआ विविध स्टाल सजे है। श्रृंगार स्टोर, बच्चों के खिलौने, फास्ट फूड की दुकान लगी है अतिथियों ने मौत के कुंए का खेल देखा। खेल से प्रभावित होकर हैरत अंगेज कारनामें दिखाने वाले कलाकारों को हौसला अफजाई किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विंढमगंज राकेश केशरी (बुल्लू), राजेश कुमार रावत, संजय कुमार गुप्ता, संजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार, ओम प्रकाश रावत, जीधनलाल , अमित केसरी, मोनू जायसवाल, राजकमल गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, नंदकिशोर गुप्ता, उर्फ बबलू , संजीव कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष सुर्यभान, चौकी प्रभारी मो० अरशद खान पुलिस बल के साथ व बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Translate »