सासंद ने किया आँक्सीजन प्लांट का सी.एच.सी.शाहगंज मे उद्घाटन

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विधानसभा घोरावल के अंतर्गत कस्बे के सीएचसी शाहगंज मे शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आँक्सीजन प्लांट उद्घाटन समारोह उर्जा मंत्रालय, भारत सरकार एनटीपीसी सी.एस.आर. योजना के तहत स्थापित 45 एल.पी.एम.आँक्सीजन प्लांट एनटीपीसी- सिंगरौली/शक्तिनगर के द्वारा स्थापित किया गया जिसमें आज गुरुवार को उत्तराखंड से सीधा प्रसारण कर माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम केयर के तहत कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा एनटीपीसी शक्तिनगर के द्वारा बनवाया गया आँक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस सासंद पकौड़ी लाल कोल ने अपने उदवोधन मे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारी सरकार ने वैक्सीन, दवाई व ऑक्सीजन पर मुख्य रूप से जोर दिया।

आज शाहगंज सीएससी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन किया जा रहा है जिससे कोरोना जैसी बीमारी से लडा जा सके व आँक्सीजन की कमी ग्रामीण अंचलों में पूरी की जा सके। भारत में जैसे ही कोरोना महामारी बढी, वैसे ही चौगुना रफ्तार से डॉक्टर, वैज्ञानिक लोगों ने उपाय, सुरक्षा, समाधान खोज कर इन बीमारियों से लड़ने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने का काम किया। एक सवाल के जबाब मे कहा कि जल्द ही सी.एच.सी. शाहगंज मे डाक्टरों की संख्या बढाकर नए भवन में चिकित्सा व्यवस्था शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में एनटीपीसी सिगरौली, शक्तिनगर के परियोजना प्रमुख बसुराज गोस्वामी ने बताया कि सी.एस.आर. के तहत एनटीपीसी ने निर्णय लिया है कि जिले में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए जिसके तहत एनटीपीसी शक्तिनगर हॉस्पिटल व सी.एच.सी. शाहगंज में 45 लीटर प्रति मिनट

ऑक्सीजन क्षमता वाले प्लांट को लगाया गया जिसका तीन साल का मेंटेनेंस भी किया जाएगा एनटीपीसी का प्रमुख लक्ष्य स्वास्थ्य, नारी शिक्षा व चिकित्सा है। इस दौरान भाजपा व अपना दल एस के कार्यकर्ता व एनटीपीसी एचआर हेड वी शिवा प्रसाद, चिकित्सक सौरभ सिंह, एलटी विनोद श्रीवास्तव, सुरक्षा व्यवस्था में दल-बल के साथ शाहगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार पाल व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »