समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर रेलवे गेट के समीप आज शाम 6 बजे दो बाइकों में टक्कर हो गई जिससे एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ,घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया जहाँ उपचार चल रहा है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलालझरिया निवासी 22 वर्षीय गोरख व 17 वर्षीय रविन्द्र पुत्र कमलेश पाल दुद्धी से अपनी बाइक की सर्विसिंग करवा कर अपने घर वापस हो रहे थे कि आगे आगे बाइक से जा रहे बसन्त कुमार पुत्र स्वर्गीय जोखू कुशवाहा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी|और अनियंत्रित हो गिर पड़े जिससे बाइक चला रहे गुलालझरिया निवासी गोरख गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं इसके बाइक पर बैठे अन्य साथी व कादल निवासी बसन्त की हालत ठीक है|चिकित्सको के मुताबिक गोरख की स्थिति गंभीर बनी हुई है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal