
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय ग्राम सभा खम्हरिया के टोला डूमरचुआ में सरकारी राशन की दुकान का संचालन चल रहा हैं। पिछले दिनों खम्हरिया के ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ को पत्र लिखकर मांग किया कि जहाँ राशन अधिक हैं वहां पर दुकान संचालित होनी चाहिए जिसके तहत ग्राम प्रधान इजाजत शेख की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत भवन पर बैठक कर के मुख्य अतिथि मानसिंह गोड़ को बताया कि खम्हरिया गावँ में कुल 288 राशन कार्ड हैं जिसमे 237 खम्हरिया में और 51 कार्ड खम्हरिया के टोला डूमरचुआ में फिर भी खाद्यान्न वितरण की दुकान डूमरचुआ में। रविवार को डूमरचुआ के ग्रामीणों ने कोटे की दुकान के सामने विरोध जताया कि दुकान यहाँ से कही नही जाना चाहिए ग्रामीण बीरबल ने बताया कि इससे पहले भी दुकान खम्हरिया में गया था लेकिन वहाँ एक महीने भी नही चला , अशर्फी ने बताया कि हमारे यहां पर ज्यादातर लोग एनटीपीसी परिजनों में मजदूरी का कार्य करते है इसलिए महिलाएं राशन लेने जाती हैं अगर दुकान खम्हरिया में चला गया तो 25 से 30 किलोमीटर महिलाएं कैसे राशन लेने जाएंगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal