सुऐब अहमद/सत्यदेव पांडेय

डाला-सोनभद्र- रविवार सुबह युवाओं ने एकजुट होकर स्थानीय सेक्टर-सी हनुमान मंदिर परिसर में बैठक कर नगर में सभी प्रकार की स्वास्थ्य, सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक/मज़हबी सेवाओं के लिए और नगर में व्याप्त व रोज़ाना उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु डाला नवनिर्माण सेना का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने की और संचालन प्रशांत पाल उर्फ़ पिंटू ने किया। बैठक में युवाओं के द्वारा नगर की नौ मुख्य समस्याओं और उनके समाधान हेतु किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा हुई व रूप रेखा बनाई गई। युवाओं की मांगें हैं कि उन्हें नगर में एक खेल का मैदान दिया जाए, आदित्य बिरला इंटर कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कॉलेज जाने हेतु कॉलोनी मुख्य द्वार खोला जाए, रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में एफआईआर रजिस्टरिंग वापस की सुविधा वापस शुरू की जाए। स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोज़गार दिलवाया जाए, नगर में स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए, नगर के आवासीय क्षेत्रों में नालियों की मरम्मत कराई जाए, पूरी मलिन बस्ती में खड़ंजा बिछवाया जाए, नगर में नियमित रूप से कीटनाशक और मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कराया जाए और नगर में आवारा पशुओं के सड़क भ्रमण पर रोक हेतु उनकी उचित व्यवस्था की जाए जिसके कारण रोज़ाना कभी पशु तो कभी नगर के लोग घायल हो जाते हैं। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव को डाला नवनिर्माण सेना का संरक्षक तथा युवा समाजसेवी अंशु पटेल को अध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में उपाध्यक्ष पद पर श्रीकांत पांडे, आफताब आलम, अमित सिंह और गुल्लू खान, महामंत्री पद पर प्रशांत पाल उर्फ़ पिंटू और अवनीश देव पांडे, सहमंत्री पद पर राकेश जायसवाल उर्फ़ बच्चा, अहमद हुसैन, गोविंद भारद्वाज, सिद्धार्थ यादव, रोहित पाठक, प्रकाश चौधरी, मनोज गुप्ता और शिवम बरनवाल, प्रेस मीडिया प्रभारी सर्वेश पटेल, सोशल मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष चंदू नियाज़ अहमद और सुमित कुमार उर्फ पप्पू, सचिव पद पर योगेश शुक्ला, मोहित पाठक, करन महतो, गौतम भारद्वाज, रितेश कुमार, दीपक सिंह, कु० मंगलम तिवारी, राजू त्रिपाठी, राजमंगल पांडे व बसंत सिंह और कार्यकारिणी सदस्य पद पर प्रिंस अग्रहरी और सत्यम राय मोना को मनोनित किया गया। इसी क्रम में विधिक सलाहकार के रूप में सुधीर सिंह, गंगा सागर चौधरी और दिनेश गुप्ता को बनाया गया। बैठक में सभी सदस्यों से जल्द से जल्द ब्लड टेस्ट करवा कर अपना अपना ब्लड ग्रुप पता करने को कहा गया जिससे कि आपातकालीन स्थिति में रक्त की कमी से कभी किसी मरीज़ की जान ना जाए और नगर के अधिक से अधिक युवाओं के ब्लड ग्रुप का एक रजिस्टर बन सके जिससे वक्त आने पर जरूरतमंदो की मदद की जा सके।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal