समर जायसवाल-

आगामी दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर दुद्धी कोतवाली में शांति समिति का बैठक सम्पन्न
आयोजन कर्ता परमिशन के लिए दिए जाने वाले आवेदन पर दस वालेंटियरों का नाम मोबाइल नम्बर के साथ उपलब्ध कराएं
दुद्धी/ सोनभद्र| कोई भी नई परंपरा का आयोजन नहीं होगा चाहे पूजा पंडाल हो या रामलीला का आयोजन,जिन स्थानों पर पूर्व से आयोजन होता आ रहा है सिर्फ वहीं आयोजन होंगे, कार्यक्रम का अनुमति जरूर ले ले जिससे इसका रिकार्ड प्रशासन के पास होगा और उस आयोजन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवान उपलब्ध कराए जा सकेंगे|आयोजन कर्ता 10 वोलेंटियर का नाम व नम्बर अनुमति के लिए दिए जाने वाले आवेदन पर लिख पर दे| आयोजन स्थल पर दो गज दूरी की अनिवार्यता है ,इसका ध्यान रखे कि किसी भी सार्वजनिक रास्ते पर आवागमन प्रभावित ना हो| दुर्गा पूजा पंडालों में सेनेटाइजर और मास्क की अनिवार्यता है ,त्यौहार मनाने की शशर्त अनुमति प्रशासन के द्वारा जी जाएगी|उक्त बांते एसडीएम रमेश कुमार ने कोतवाली दुद्धी में आयोजित दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में आयोजनकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा |

उन्होंने कहा कि धारा 144 लागू है इसका ख़्याल रखे वहीं आयोजन व त्यौहार के दरमियान किसी भी प्रकार के शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करना है| हल्का इंचार्ज अपने अपने हल्का के बावत रजिस्टर 8 का अवलोकन कर ले त्यौहार का सौहार्द बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा| इसकी मॉनिटरिंग करते हुए हल्का इंचार्ज रिपोर्ट करें, त्यौहार सब के सहयोग के साथ मनाया जाना है | जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षनीय है| पीस कमेटी का उद्देश्य ही प्रसाशन व जनता के बीच संबंध बनाना है|कही भी सौहार्द ना बिगड़े इसका ख्याल रखे|भीड़ इक्कठा ना होने पाए इसका ध्यान रखें|मूर्तिया अपेक्षा कृत कम ऊँचाई के साथ बनवाएं, कम से कम लोग परम्परा के अनुसार इसका विसर्जन करेंगे|सीओ ने कहा कि मूर्ति जहां रखी जा रही थी वहीं रखी जायेगी कोई नया दुर्गा पंडाल बनाने की अनुमति नही है|आयोजन जहां जहां होना है वहां 10 लोगों का नाम उपलब्ध करा दे जिससे दिक्कत होने पर उंस सम्पर्क साधा जा सके और समस्यायों का समाधान हो सके|इस बार खुले में दो गज दूरी के साथ रामलीला व दुर्गा पूजा का आयोजन कम से कम लोगों की उपस्थिति में करें|पर्दे पर कोई आयोजन नहीं होगा| सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वस्तुओं को शेयर ना करें नहीं तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा|
इस दरमियान त्रिभुवन यादव ने प्रोजेक्टर से रामलीला दिखाने का आग्रह किया लेकिन प्रशासन एक सिरे से इसे नकार दिया|
अमवार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निराला ने कहा कि त्यौहार में अब वह सौहार्द नहीं रहा जो पहले था|इसलिए आपसी सौहार्द सामंजस्य बनाना जरूरी है|
बीडर ग्राम प्रधान सुरेश चंद ने कहा कि रामलीला के दरमियान शाम के समय अराजक तत्व महिलाओं व युवतियों पर शराब पीकर छीटा कशी करते है इन पर अंकुश लगाने की जरूरत है|जिस पर सीओ ने शरारती तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई का अश्वासन दिया|इस मौके पर कमलेश सिंह कमल ,संजू तिवारी , जाबर प्रधान प्रतिनिधि अभय जायसवाल , पिपरडीह प्रधान सुरेंद्र गोंड,डूमरडीहा प्रधान प्रतिनिधि सुभाष ,करमडाड प्रधान जगमोहन,तुर्रीडीह प्रधान विध्वंत घसिया,राफ़े खान ,शमीम अंसारी , मो जफरुल्लाह के साथ काफी संख्या में आयोजनकर्ता व जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ,एसएसआई बालेंद्र यादव के साथ विभिन्न हलकों के दारोगा मौजूद रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal