क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कोन ब्लाक की कोड के लिए किया प्रदर्शन

कोन- करमा ब्लाक बनने के बाद भी पूर्ण रूप से दर्जा नहीं मिला

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- नवसृजित कोन व करमा ब्लाक की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया और 2 सितम्बर 2020 को कोन ब्लाक की कार्यालय का पूजन अर्चन कर अस्थाई ब्लाक ग्राम पंचायत देवाटन के पंचायत भवन में संचालित कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि इस ब्लाक खुले एक वर्ष बीत गए नए ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी की तैनाती भी हो चुकी वावजूद अभी तक नवसृजित ब्लाकों का मनरेगा, आवास का कोड नही मिलने से ब्लाक कार्यालयों से कोई भी कार्य नहीं हो रहा है यही नही कोन ब्लाक में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को दुद्धी,

नगवा व चोपन तीनो ब्लाकों का चक्कर लगाना पड़ रहा है जिससे लोगो का समय दौड़ने में बीत जा रहा है। जिससे गुरुवार को कोन ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लाक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल की अगुवाई में ब्लाक कोड के लिए मोर्चा खोल दिया अपने आवास पर बैठक किया। जिसमें ब्लाक का कोड नही मिलने से हो रही कठिनाई को देखते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द कोन ब्लाक पूर्ण रूप से संचालन नही होता है तो हम लोग विकास कार्य का संचालन ठप कर देंगे क्यो की मजदूर कार्य कर लेने के बाद भी किसी मजदूर की खाता संख्या,आधार कार्ड गड़बड़ होने की दशा में तीनों ब्लाक के चक्कर लगाने पड़ रहे है जिससे मजदूर ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं कर रहे है। वही क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह से ग्राम प्रधान को मानदेय मिलता है ठीक उसी प्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी मानदेय मिलना चाहिए। वही सदस्य लालबहादुर ने कहा कि कोन ब्लाक की संचालन जल्द नही शुरू होने पर हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य राजिक अली, बाबूलाल, मिश्री लाल, चंदन, ददन भारती आदि दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

Translate »