अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला के सौजन्य से रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सत्यदेव पांडेय/सुऐब अहमद खान

डाला-सोनभद्र- स्थानीय चोपन विकास खंड के कोटा ग्राम में अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला के सौजन्य से लार्ड बुद्धा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट के नेतृत्व में आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों के स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का शुभारंभ एक अस्थाई सेंटर पर

पंकज पोदार, रमेश पांडेय, ऋषि राज सिंह ने सेंटर का फीता काटकर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि पंकज ने कहा कि हम सभी कभी ना कभी इस प्रक्रिया से गुजर चुके हैं पढ़ाई के साथ स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है जिससे आप स्वरोजगार पाकर अपना जीवन खुशहाल बना सके। वहीं रमेश पांडेय ने भी सेंटर पर मौजूद उपकरणों के बारे में बच्चों से सवाल पूछा

तथा उनका हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि ऋषि राज सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण बाद आप स्वरोजगार के साथ-साथ अन्य जरूरत मंद लोगों को भी रोजगार दीजिए, जिससे एक समृद्ध समाज का सृजन हो सके। मौके पर अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला ने कोटा ग्राम के खिलाड़ियों को क्रिकेट और बालीबाल कीट भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनूप पांडेय तथा दिनेश यादव ने किया। वही लार्ड बुद्धा

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर चंद्रेश कुमार मौर्या ने बताया कि कोटा ग्राम सभा में अल्ट्राटेक के सीएसआर मंद से प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है जिसमें लगभग 40 बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक सामानों जैसे प्रेस, वासिंग मशीन, बोर्ड आदि उपकरणों के साथ बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी भी दिया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को कम से कम 10 वीं पास तथा उनके उम्र लगभग 18 वर्ष रखी गई है। प्रशिक्षण के बाद परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद प्रमाण पत्र दिया जायेगा, जिसमें कम्प्यूटर शिक्षक कमलाकर मौर्या तथा इलेक्ट्रॉनिक अध्यापक संदीप कुमार विश्वकर्मा लगातार लगे हुए हैं। इस मौके पर तमाम प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चे मौजूद रहे।

Translate »