पूर्व मध्य रेलवे चोपन आवासीय परिसर मे टूटी सड़कें, बजाती नालियाँ व लगा झाड़ियों का अंबार

स्थानीय चोपन‌ रेलवे के अधिकारी स्वच्छता अभियान के नाम पर सिर्फ करते हैं कागजी खानापूर्तिचोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- पूर्व मध्य रेलवे हिल कॉलोनी, नार्दन कॉलोनी, गार्ड कॉलोनी, लोको कॉलोनी, ड्राइवर कॉलोनी की जगह-जगह टूटी सड़कें, बजबजाती नालियां, आवासीय कालोनियों में झाड़ियों का अंबार लगा हुआ है। जिसके कारण रेलवे स्टाफ के परिजनों व बच्चों का रहना दूभर हो गया हैं इस सम्बन्ध रेलवे यूनियन के सभी संगठनों ने लिखित शिकायत धरना प्रदर्शन के माध्यम से संबंधित रेल अधिकारियों से नियमित साफ-सफाई, टुटी नालियों के मरम्मत तथाआवासीय परिसर में उगे झाड़ियों को साफ कराने की मांग करते रहते हैं अक्सर बरसात के दिनों जहरीले जीव-जन्तु निकलते रहते हैं जिससे जान का खतरा बना रहता हैं मगर रेलवे अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेगता है सड़क निर्माण,नाली सफाई के नाम पर चोपन रेल अधिकारियों द्वारा सिर्फ कागजी खानापूर्ति करके धन का बंदरबांट करते हैं। जिससे रेल कर्मचारी परेशान न दुखी रहते हैं क्योंकि इन अधिकारियों का अधिक किसी रेल कर्मचारी ने विरोध करते किया तो सभी रेल अधिकारी मिलकर उस कर्मचारी का उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर ट्रांसफर करा देते हैं जिससे कर्मचारीचुप रहकर अपनी नौकरी करने में अपना और परिजन की भलाई समझते हैं। क्योंकि ट्रांसफर होने के बाद कर्मचारी के साथ तमाम समस्या उत्पन्न हो जाता है साथ ही साथ बच्चों का पढ़ाई बाधित होता है। आदर्श नगर पंचायत द्वारा ज्यादातर रेलवे कालोनियों में साफ सफाई, टूटी सड़कों का निर्माण कराया गया हैै हर वर्ष पूरे चोपन के प्राइवेट वार्डो के साथ रेलवे कॉलोनी में साफ सफाई नये सड़कों का निर्माण कराया जाता है नहीं तो रेलवे कॉलोनी जंगल से भी बदतर नजर आए। इस प्रकरण पर नगर के सम्मानित नागरिक गण रेल कर्मचारियों ने सांसद महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग किया कि चोपन रेलवे अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं मनमानी कार्य पर रोक लगाने के लिए रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रालय में पत्राचार करके जनहित में रोक लगवाने प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है जैसा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की मंशा है की स्वच्छ भारत और सुंदर भारत हो।

Translate »