केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा का समापन

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- चोपन स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित हिंदी कार्यक्रम के शुभारम्भ मे विद्यालय के प्राचार्य बी0 प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन 14 सितंबर से चल रहा था जिसका समापन मंगलवार को किया गया। सबसे पहले प्रधानाचार्य द्वारा के.वि.संगठन नई दिल्ली के आयुक्त के अपील को पढ़कर सभी बच्चों को सुनाया

एवं राजभाषा की प्रतिज्ञा सभी विद्यालय कर्मियों द्वारा ली गयी। पूरे पखवाड़ा भर चलने वाले सभी कार्यक्रम हिन्दी में आयोजित किए गए। पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध लेखन,वाद – विवाद, लघु नाटिका, नारा – लेखन, गीत गायन, अन्त्याक्षरी एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया, विद्यालय के समस्त कर्मियों द्वारा सभी कार्य हिन्दी में संपादित किए गए। साथ ही साथ सभी कार्य एवं पत्राचार अधिक से अधिक हिंदी में ही करने का प्रयास व विद्यालय कर्मियों द्वारा वेबिनार के द्वारा जुड़कर हिंदी की उपयोगिता पर विचार विमर्श किया गया। उक्त

वेबिनार के अन्तर्गत सारंगपाणी मिश्र , पी.जी.टी . (अंग्रेजी) ने हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि गोपाल सिंह नेपाली द्वारा रचित कविता का पाठ किया। इस पखवाड़ा के दौरान चलने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। हिन्दी पखवाड़ा के सभी आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा विद्यालय राजभाषा कार्यन्वयन समिति के समन्वयक जगदीश चौहान पी.जी.टी (हिन्दी) ने प्रस्तुत की। अंत में विद्यालय के पाठ्य- सहगामी क्रिया सह – समन्वयक सारंगपाणी मिश्र, पी.जी.टी . (अंग्रेजी) ने पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्राचार्य तथा सभी शिक्षकों – शिक्षिकाओं, कर्मियों एवं छात्र – छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Translate »