चेहल्लुम,दशहरा,दुर्गा पुजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

बिना आदेश नही होगा रामलीला मंचन प्रभारी निरीक्षक अश्वनी त्रिपाठी

म्योरपुर/पंकज सिंह
स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी त्रिपाठी की अध्यक्षता में चेहल्लुम, दसहरा,दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी का आयोजन क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ किया गया प्रभारी निरीक्षक द्वारा किन किन जगहों पर रामलीला मंचन,दुर्गा पुजन पण्डाल लगाया जाता है। ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी लिया गया पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा

सहित पड़री,काचन,आरंगपानी,सूपाचुआ,जाम पानी,रासपहरी गांव में रामलीला का आयोजन किया जाता है। सभी ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद श्री त्रिपाठी ने कहा कि बिना आदेश का थाना क्षेत्र में कही भी राम लीला मंचन व दुर्गा पण्डाल नही लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि जिन आयोजक समिति को रामलीला दुर्गा पूजा करना है वे अपना परमिशन करा लें। इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल,राम देव तिवारी,शिव सागर जायसवाल,बसंतलाल पासवान,,अमरकेश सिंह,चन्द्र भूषण मिश्र, राजन सिंह,दिनेस गुप्ता, सरफुद्दीन सिद्धिक्की,नजीर हुसैन,शलिम, आबदार हुसैन,छोटन भाई,अफजल अंसारी,मासूम आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

Translate »