चहल्लुम को लेकर दुद्धी एस डीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,चहल्लुम पर नही निकलेगी जुलूस

समर जायसवाल-


यूपी सरकार की गाइड लाइन के तहत मनाए चहल्लुम का त्योहार।


दुद्धी/सोनभद्र।आज होने वाली चहल्लुम का त्योहार को लेकर दुद्धी कोतवाली परिसर में आज तीसरी बार दुद्धी उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने दस बजे दिन में तत्काल पीस कमेटी की बैठक बुलाई जिसमे मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित रहे ,मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ बैठक की जिसमे सुझाव देते हुए उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने त्योहार को लेकर साफ कह दिया हैं की किसी भी प्रकार का जुलूस नही निकलेगा सरकार की गाइड लाइन का फालो करते हुए सभी लोग त्योहार मनाए जिसमे कर्बला पर कम तादात में भीड़ लगाए खास कर कोविड नियमों का पालन करते हुए ज्यादा भीड़ भाड़ ना लगाए।जिसमे पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने कहा कि चहल्लुम का त्योहार कोविड नियमों का सभी लोग पालन करे किसी भी प्रकार का जुलूस नही निकाला जायेगा विद्रोहीयो पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर।वही दुद्धी के मुखिया राजकुमार अग्रहरि चेयरमैन दुद्धी ने कस्बे के सभी चौक पर साफ सफाई की जिमेदारी ली कहा नगर के सभी जगहों पर सुचारू रूप से साफ सफाई कर दिया जायेगा।मौके पर मौजूद दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह,एस एस आई कस्बा प्रभारी बालेंद्र यादव,एस आई एनामुल हक्क,विमलेश सिंह अमवार चौकी प्रभारी,सविता सरोज महिला थाना प्रभारी,केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर आली जनाब राफे खान,शमीम अंसारी,तालिब शाह,रहमुद्दीन अंसारी,हैदर अंसारी,मुख्तार अंसारी,सरफुद्दीन खान,जोखन खलीफा,शलिम अंसारी आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

Translate »