समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| आज शाम 5 बजे जाबर गांव में एनएच 75 पर कांशी राम आवास के समीप एक बाइक व पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गयी जिससे बाइक पर सवार तहसील क्षेत्र के घघरी निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गयी ,दोनों युवकों में एक युवक के सिर से खून के फौव्वारे फेकने लगा | मौके पर मौजूद लोगों ने घटना में शामिल पिकअप पर लादकर दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक डॉ संजीव ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया|

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय छोटू पुत्र दीना भुइयां व 30 वर्षीय कृपाशंकर पुत्र शिवपूजन दोनों निवासी घघरी ( पटेलनगर)रॉबर्ट्सगंज से अपने घर जा रहे थे कि महुली की तरफ से आ रही पिकअप में तेज घुमावदार मोड़ पर आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए|चिकित्सक के मुताबिक छोटू का दाहिना पैर टूट कर लटक गया है वहीं कृपाशंकर को सिर में गंभीर चोटें आई है ,इसके अलावा दोनों को अंदरूनी चोटें आई है |उधर घटना में शामिल पिकअप चालक घायल युवकों अस्पताल पहुँचा कर फरार हो गया , वहीं जाबर निवासी कुछ युवकों ने उक्त पिकअप की नम्बर प्लेट सहित तस्वीर उतारी है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal