नारियल पानी पिला कर विधायक ने अनशनकारियों का 30 घंटे का भूख हड़ताल तुड़वाया

समर जायसवाल-

अनशनकारियों ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक व एडीएम सोनभद्र को सौंप कर दुद्धी को जिला बनाने की उठाई मांग

विधायक ने कहा दुद्धी को जिला बनाने के सारे अधिकार मुख्यमंत्री को ,जल्द करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात

दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा दुद्धी को जिला बनाने को लेकर पिछले 30 घंटे चल रहे भूख हड़ताल में शामिल अनशन कारियों को नारियल पानी पिलाकर उनका उपवास तोड़वाया और जल्द ही दुद्धी को जिला बनाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी मांगों को वहां पहुँचाने का आश्वाशन दिया | इससे बाद अनशनकारियों ने मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी व महासचिव प्रभु सिंह के नेतृत्व में क्रमशः मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन धरना स्थल पहुँचे विधायक हरिराम चेरों व एडीएम सोनभद्र को दिया | एडीएम ने भी दिए ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजे जाने की बात कही|

भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने कहा कि सबसे पहले मैं भूख हड़ताल पर बैठे लोंगो अभिवादन करता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं, इसके साथ ऐसे सभी लोगो को जो जिला बनाओ के मुद्दे पर एकत्रित हुए है वे बधाई के पात्र हैं | विधायक ने कहा दुद्धी को जिला बनाओ मुद्दे पर मैं भी गंभीर हूँ और मैं इस क्षेत्र का पहला विधायक हूं कि जो इस मुद्दे पर लगभग 30 बार मुख्यमंत्री से मुलाकात किया हूँ , और मुख्यमंत्री जी ने हमसे कहा है कि चेरों तुम ही इस मुद्दे को मेरे पास लेकर बार बार आते हो और कोई भी यह मांग लेकर मेरे पास नहीं आया ,उन्होंने आश्वाशन दिया है कि मैं जब दुद्धी आऊंगा तो तो मैं इस पर कोई निर्णय बताऊंगा|मैं आपको बता दूं कि जिला वहीँ बना पायेगा जिसका सरकार होगा ,मुख्यमंत्री के पास ही यह पॉवर निहित है|यहां कोई विपक्ष का नेता इसे जिला नहीं बना पायेगा|

बिना परमिशन भूख हड़ताल अवैधानिक है लेकिन आप सरकार की शुक्रगुजार रहिए कि यह कार्यक्रम सम्पन्न होने दिया गया| मुझे पता चला है कि विपक्ष के लोग यहां आए थे ,अब चार महीना बचा है तो विपक्ष के लोग यहां जिला बनाने के मुद्दे पर समर्थन देने आ रहे हैं उन्होंने सवाल किया कि क्या विपक्ष के अखिलेश यादव दुद्धी को जिला बना देंगे क्या ,मैंने मोर्चा के लोगों को चार साल पहले ही कहा था कि इस मांग को लेकर लखनऊ विधान सभा पर कूच करिए मैं आपके साथ रहूँगा| सरकार ने क्या नहीँ दिया आपको दो नगर पंचायत दो तहसील दिया| और जिला भी वहीं बनाएंगे |उन्होंने विपक्षियों को खुले मंच से आगाह किया कि आगे भी उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार आएगी|

उन्होंने कहा कि मोर्चा के लोग पांच सदस्यीय टीम बनाएं,हम आपको लेकर योगी जी के पास चलेंगे| योगी जी ने कहा कि जब दुद्धी मैं चलूंगा तो दुद्धी को जिला बनाऊंगा|उन्होंने कहा कि अगर दुद्धी जिला बनेगा तो केवल आदिवासी बेल्ट व आबादी के दृष्टि से जिला बनेगा|भाजपा सरकार की मंशा है कि आदिवासियों को आगे बढ़ाया जाए वे इनको लेकर चिंतित हैं| यहाँ भाजपा के स्थानीय संगठन व आरएसएस की तरफ से इस मुद्दे पर पहल होना चाहिए ,आज संघ प्रमुख चाह जाए तो घंटो में दुद्धी जिला बन जायेगा|इससे पूर्व मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने कहा कि कल से चल रहा भूख हड़ताल में समर्थन देने वाले संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दुद्धी को जिला बनाने की मांग 1989 से चली आ रही है और इसके बाद उत्तर प्रदेश में कई जिलों का सृजन हुआ लेकिन स्टेट का दर्जा प्राप्त दुद्धी उपेक्षित रह गया ,हम सरकार से कहना चाहते है कि दुद्धी को जिला बनाकर यहां के लोगों का विकास करें|

बार संघ अध्यक्ष जितेंद श्रीवास्तव ने कहा कि अब यह क्षेत्र चारागाह बन गया है शायद इसी लिए लोग इसे जिला बनने नहीं दे रहे, यहां के जनप्रतिनिधियों ने यहां के लोगों को छला है जो इस मुद्दे पर तो चुनाव जीत गए लेकिन कभी पहल नहीं किया ,उन्होंने कहा कि यहां की लकड़ी कटान बहुत तेजी से हो रही है ,अधिकारी आकर कहते है कि यह रमणीक जगह है ,यह लूटने का रमणीक जगह है | इसके लिए भी दुद्धी को जिला बनने की आवश्यकता है| प्रदेश के पूरे तहसील पर एक सीओ ,एक एसडीएम ,एक मुंसिफ को बैठाने का निर्णय शासन ने 1984 में लिया था| यहां का उपजिलाधिकारी शासन के निर्देश के बाद भी यहां नहीं निवास करते|यहां बिजली पानी , जाम की समस्या है| यहां के अधिकारी को जाम नहीं दिखाई देती|

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र चारहगाह बन गया है शायद इसी लिए सिंडिकेट के लोग नहीं चाहते कि दुद्धी जिला बने ,क्योंकि जिला बनते ही उनका काला रोजगार बन्द हो जाएगा|अधिवक्ता कुलभूषण पांडे ने कहा कि दुद्धी एक ना एक दिन जिला बनकर रहेगा| उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल का भी हमें समर्थन मिला ,उन्होंने प्रधान संघ अध्यक्ष से लेकर सभी राजनीतिक संगठन के लोगों को धन्यवाद दिया| उन्होंने कहा कि अब इस मुद्दे पर आर पार की लड़ाई लड़ना पड़ेगा|

बता दे कि आज सुबह धरना स्थल पहुँच कर पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने भी भूख हड़ताल का समर्थन दिया और आगामी सपा सरकार आने पर दुद्धी को जिला बनाये जाने का आश्वासन दिया| उन्होंने कहा कि यहां का विकास तभी सम्भव है जब दुद्धी जिला बनेगा| इसके बाद प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव ने भी कई गांव के प्रधानों के साथ धरना स्थल पहुँच कर समर्थन दिया|इस मौके पर प्रधान संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल , बार संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ,दिलीप गुप्ता ,विष्णु कान्त तिवारी ,उदय लाल मौर्या ,राजेन्द्र चंद्रवंशी , रामपाल जौहरी ,रामसागर एडवोकेट , जवाहर लाल अग्रहरी ,दिनेश कुमार ,रुखसाना खानम ,बिंदु अग्रहरी ,आशा रावत ,शकुंतला देवी ,शन्नो रानी ,अवधेश जायसवाल ,अवधनारायण यादव , प्रेम चंद्र यादव ,जीवन राम चंद्रवंशी के साथ अपार जनसैलाब उपस्थित रहा|

Translate »