
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के अवई मे शुक्रवार रात्री ओभर लोड जांच में निकली वरिष्ठ खान अधिकारी की टीम के खाकीधारी गार्ड ने ट्रक चालक समझकर चाय विक्रेता अधेड़ को जुतो के बूटो से पिटाई करने का मामला प्रकाश मे आया है,हालांकि वरिष्ठ खान अधिकारी ने ऐसी किसी घटना से साफ इनकार किया है।
खनन विभाग की दोहरी नीति के चलते जहां वाहन चालक एंव स्वामी त्रस्त थे वहीं अब राज मार्ग के किनारे चाय,पान,ढाबा के व्यवसाई वर्ग के लोग भी उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं।इसी क्रम शुक्रवार की रात में खनन विभाग के जांच टीम ओभर लोड वाहनों को धर पकड़ मे निकले थे की चोपन थाना क्षेत्र के फासिल्स पार्क अवई के समीप टीम धमक पडी यह देख ट्रक चालक भागने लगे मौजूद खाकीधारी गार्ड ने चाय बिक्रेता बुद्धिराम पुत्र स्व: छत्तर निवासी अवई थाना चोपन को ट्रक चालक समझकर कर लात के बूटो से जमकर पिटाई कर दी,अपने को चाय बिक्रेता बता कर काफी गिड़गिड़ा रहा वाबजूद पिटाई करता रहा जिससे वह जख्मी हो गया। इस संबंध में वरिष्ठ खान अधिकारी जेपी द्विवेदी ने बताया की ओभर वाहन चेकिंग अभियान एसडीएम के नेतृत्व चलाकर कई ट्रको पर कार्रवाई की गयी है किन्तु किसी की पिटाई नही की गयी है यह आरोप असत्य है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal