आंदोलन के इस महासमर में 19 वें दिन भी जू इं संगठन का विरोध प्रदर्शन जारी रहा ।
21, 22 व 23-09-2021 को 48 घंटे के क्रमिक उपवास अनशन की अपार सफलता के बाद संगठन के सदस्यों में जश्न का माहौल है l बता दें कि जू इं संगठन आंदोलन को आंदोलन की नजरों से नहीं बल्कि उसे एक उत्सव के रूप में देखता है और उसे मनाता भी है I उधर लखनऊ में केंद्रीय संगठन के खेमे में आंदोलन की इस महासमर को लेकर जबरदस्त मंथन चल रहा है I पूरी ताकत व जोशो-खरोश से आंदोलन के अगले चरण में 27.09.2021 को सुबह 10:00 बजे से लखनऊ मुख्यालय पर कम से कम 51 सदस्यों द्वारा होने वाले विशाल उपवास अनशन कार्यक्रम पर केंद्रीय संगठन का ध्यान पूरी तरह केंद्रित है I विरोध प्रदर्शन आंदोलन के 18 वें एवं 19 वें दिन भी सदस्यों का जोश कम नहीं हुआ I अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर नारेबाजी व प्रदर्शन के दौरान संगठन के सदस्यों की अपार भीड़ जुटी रही I इं अनूप वर्मा, इं आशुतोष द्विवेदी, इं नित्यानंद सिंह ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दिया और उन्होंने कहा कि अगर हमारी ताकत इसी तरह से एकजुट होकर ऊर्जा प्रबंधन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर डटी रही तो वह दिन दूर नहीं जब ऊर्जा प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा करने के लिए केंद्रीय संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता के लिए झुकेगी l इं हरिशंकर चौधरी सभा की अध्यक्षता की एवं शाखा सचिव इं सत्यम यादव सभा का संचालन करते हुए कहा कि हमारा इंकलाब रंग लाएगा एवं ऊर्जा प्रबंधन हमारी मांगों पर संजीदा होगी, हम मजबूत होंगे और प्रबंधन झुकेगी l मीडिया प्रभारी इं सुरेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विश्वस्त सूत्रों से यह ज्ञात हुआ है कि प्रबंधन के अंदर खलबली मची हुई है, वार्ता के लिए सकारात्मक विचार-विमर्श कर रही है I संगठन को पूर्ण विश्वास हो चला है कि बहुत जल्द ही हमारे ऊर्जा प्रबंधन वार्ता का प्रस्ताव लेकर आएगी एवं हमारी जायज मांगों पर सकारात्मक पहल करेगी l