फर्जी समतलीकरण- आनन-फानन में फसल काटकर शुरु हुआ कार्य

सोनभद्र-घोरावल(रमेश कुशवाहा)- विकास खण्ड घोरावल का मनरेगा घोटाले में नाम प्रदेश स्तर पर काफी चर्चित रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों हमारे एस्एनसी ने एक ख़बर प्रकाशित की थी जिसमें ग्राम पंचायत खजुरौल के शिकायतकर्ता संतोष सिंह व ग्रामीणों ने घोरावल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में चार काश्तकारों बिमलेश ओझा, भुनेश्वर ओझा, रामप्यारे व

बबुंदर के खेत का संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत व ग्राम प्रधान द्वारा कागज पर कार्य दिखाकर फर्जी समतलीकरण कराकर सरकारी धन को हड़पने का प्रार्थना पत्र देकर जॉच कराने की मांग की थी। जिसका समाचार छपते ही ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गया और काश्तकार बबुदंर के खेत में

तत्काल आनन-फानन में कुछ दिनों पुर्व खड़ी फसल काटकर खेत का समतलीकरण शुरु कर दिया गया, जिससे तथ्य को छुपाया जा सके। वहीं शिकायतकर्ता द्वारा संबंधित कार्य की शिकायत जिलाधिकारी सोनभद्र व कार्यालय आयुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा), सोनभद्र को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।

Translate »