जूनियर इंजीनियर संगठन नें 48 घंटे का उपवास के बाद अनशन समाप्त कर शक्ति भवन मुख्यालय पर एक बड़े धरने का घोषणा किया

सोनभद्र।जूनियर इंजीनियर संगठन नें 48 घंटे का उपवास अनशन समाप्त कर 27 सितंबर को शक्ति भवन मुख्यालय पर एक बड़े धरने का घोषणा किया।
दिनांक 23.09.2021 को सुबह10:00 बजे उप्रराविप जू इं संगठन का पिछले 48 घंटे से चल रहे उपवास अनशन पर बैठे साथियों को पूर्व सचिव सेवानिवृत्त इंजीनियर मोहम्मद सलीम साहब ने जूस पिलाकर उनका क्रमिक उपवास अनशन समाप्त किया l उपवास अनशन समाप्त होने के उपरांत गेट पर आम सभा इं हरिशंकर चौधरी की अध्यक्षता में एवं सचिव इं सत्यम यादव के संचालन में संपन्न हुआ l आम सभा में अधिशासी अभियंता इं चंद्रमा प्रसाद जी, सेवानिवृत्त पूर्व सचिव इं मोहम्मद सलीम साहब, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर आशुतोष द्विवेदी, इं सचिन राज यादव एवं अन्य साथियों ने अपना संबोधन दिया l अध्यक्ष चौधरी जी ने अपने संबोधन में आम सभा में सम्मिलित सभी सदस्यों को यह भी सूचित किया कि चुकी 48 घंटे के धरना क्रमिक उपवास अनशन की समाप्ति के बाद भी अभी तक उच्च प्रबंधन द्वारा हमारे समस्याओं के समाधान की पहल नहीं की गई अतः अभी हमारा विरोध प्रदर्शन परियोजना के मुख्य द्वार पर सायं 4:00 से 5:00 बजे तक विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी जारी रहेगा और हम वर्क टू रूल के तहत के बेनियम कार्यो से विरत रहेंगे l धरना पर बैठे सभी साथियों का सर सम्मान सहित धन्यवाद करते हुए सचिव महोदय ने धरने पर सभी बैठे साथियों का अभिनंदन किया एवं उनसे कहा एवं सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हमारा आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है आगे की रणनीति में 27.09 2021 को शक्ति भवन मुख्यालय पर हमारा कम से कम 51 सदस्यों की टीम का पुनः उपवास धन धरना कार्यक्रम चलेगा l मुख्य गेट पर आज की आम सभा में सैकड़ों बहादुर साथियों ने सम्मिलित होकर आम सभा को सफल बनाया l मैं सभी साथियों का पूरे दिल से सम्मान करता हूं और उनको बधाई देता हूंl

Translate »