विढंमगंज थाने में एक नामजद व दर्जनों अज्ञात लोगों पर वन दरोगा ने दर्ज कराई एफआईआर

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र में वन रेंज के अंतर्गत कनहर किनारे बसे ग्राम पंचायत बोधाडीह के केरवा घाट पर वन विभाग द्वारा बालू का खनन व परिवहन को रोकने के लिए खुदवाए गए गड्ढे को पाट कर कनहर नदी से बालू का अवैध खनन की सूचना पर सक्रिय हुई वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर खनन में लिप्त ट्रैक्टरों को दबोचा ही रही थी कि कथित बालू खननकर्ता द्वारा वन विभाग के कर्मियों से झगड़ा करते हुए वनकर्मी का मोबाइल लूट कर अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए। वहीं दूसरा ट्रैक्टर वन विभाग की

टीम को देख मौके से फरार हो ही रहा था कि आनन-फानन में एक ट्रैक्टर का ट्राली पलट गया जिसे वन कर्मियों ने ट्राली को छोड़ इंजन कब्जे में लेते हुए विंढमगंज वन रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया। मोबाइल लूटकर फरार होने वाले कथित खननकर्ता के खिलाफ नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ वन दरोगा सर्वेश सिंह ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सेलफोन पर सर्वेश सिंह ने बताया कि बालू खनन व परिवहन में लिप्त ट्रैक्टरों को पकड़ ही रहे थे कि दर्जनों की संख्या में पहुंचे बालू खननकर्ता ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए और मोबाइल भी लूटकर ले गए उन्होंने बताया कि गुलाब यादव समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मोबाइल लूट व जबरजस्ती ट्रैक्टर को कब्जे से छुड़ाकर ले जाने की तहरीर विंढमगंज थाने में दी गई है। साथ ही साथ वन अधिनियम की धारा 5/26 के तहत वन रेंज पर कार्रवाई की गई है।

Translate »