
सोनभद्र।डॉ0अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा में छात्र संसद #किशोर भारती तथा कन्या भारती के सांसद ,प्रधानमंत्री, उप प्रधान मंत्री एवं विभाग तथा परिषदों के मंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

अनपरा तापीय परियोजना अनपरा कालोनी परिसर स्थित डॉ0अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रयागराज के लोक सभा प्रभारी ओमकार केशरी जी ने किशोर भारती के प्रधानमंत्री सौरभ यादव ,उप प्रधान मंत्री शौर्य पाण्डेय, विपुल जायसवाल तथा कन्या भारती की प्रधानमंत्री मंतशा परवीन ,उप प्रधान मंत्री कोमल सोनी तथा मान्या शर्मा को शपथ ग्रहण कराया तत्पश्चात सांसद तथा मंत्री को शपथ ग्रहण कराया तथा कहा कि छात्र संसद के माध्यम से छात्र विद्यालय के दैनिक कार्य सम्पादन में सक्रियता से सहभाग करते हैं छात्रों में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता तथा भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था की समझ विकसित होती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरजू बैसवार जी तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद शुक्ल जी थे । अतिथि परिचय नरेंद्र भूषण शुक्ल ने किया तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिवर शंकर तिवारी ने किया एवं पदाधिकारी भैया बहनों को दायित्व निर्वहन हेतु शुभकामना दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्र संसद प्रमुख अशोक कुमार सिंह ने किया ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal