अधिकारियों के सांठ-गांठ से फल-फूल रहे सफाईकर्मी

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

दस वर्षों से सफाईकर्मी से लिया जा रहा बाबू का काम।

बभनी। विकास खंड में अधिकारियों के सांठ-गांठ से सफाईकर्मी फल-फूल रहे हैं जो ब्लाक के कार्यालयों या चट्टी चौराहों पर घूमते मिलते हैं और उनकी उपस्थिति भी लग जाती है और वे वहीं दस वर्षों से एडीओ पंचायत कार्यालय में एक सफाईकर्मी के द्वारा बाबू का काम लिया जा रहा है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर का कहना है कि विकास खंड में कुल 62 सफाईकर्मी तैनात हैं और तीन सफाईकर्मी ब्लाक मुख्यालय पर संबद्ध कर दिए गए हैं। जबकि बभनी विकास खंड में कुल 72 सफाईकर्मी हैं और खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने के शौचालय में गंदगी होने के कारण वहां हर किसी को पेशाब करने के लिए भी जगह नहीं है बाबू के पद पर कार्यरत सफाईकर्मी श्रवण कुमार के लंबे समय से कार्य करने के साथ व्यापक त्रुटियां कर दी जाती हैं जिसके कारण प्रधानों और सेक्रेटरियों को आपस में लड़ाया जाता है और ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की जांच कराई जाती हैं और प्रधान केवल भरपाई करने में परेशान रहते हैं सेक्रेटरी और जेई निलंबित या बर्खास्त कर दिए जाते हैं जिसके लिए अधिकारियों का खुला संरक्षण प्राप्त होता है। जब इस संबध में खंड विकास अधिकारी रवि कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले को देखते हुए जल्दी ही कोई समाधान निकाला जाएगा।

Translate »