नगर पंचायत की नई पहल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत विस्तारित क्षेत्र में घर-घर बाँट रहे डस्टविन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- चोपन नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र चोपन गांव में बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने विस्तारित क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को और गति देने एवं नगर पंचायत क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सभी घरों में गीला एवं सूखा कचरा रखने हेतु अलग-अलग निशुल्क डस्टबिन का वितरण किया। डस्टबिन वितरणकरते समय लोगों से अपील करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने कहा कि बिना आप लोगों के सहयोग के नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर नहीं बनाया जा सकता है। आप लोग अपने-अपने घर के कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें बीच सड़क पर व घर के बाहर न फेंके। फिलहाल नगर पंचायत द्वारा विस्तारित क्षेत्र के प्रत्येक घरों में डस्टबिन का वितरण किया जाएगाकोई भी घर नहीं छूटेगा। वही डस्टबिन लेते समय विस्तारित क्षेत्र के लोगो में हर्ष व्याप्त था रहवासियों ने कहा कि चेयरमैन के द्वारा नगर पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है डस्टबिन मिल जाने के बाद अब जो घर का कुड़ा कचरा इधर उधर फेंका जाता था उससे निजात मिलेगा। इस मौके पर कमलेश श्रीवास्तव, मनोज चौबे, जीतू सिंह,सुशीला दुबे, रीना देवी, अनीस अहमद, मनोज शुक्ला, लिपिक अंकित पांडेय, मंसूर आलम, जितेन्द्र पासवान, जयप्रकाश उपाध्याय, जितेंद्र श्रीवास्तव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »