जू इं संगठन ने आंदोलन को धार देने के लिए सदस्यों से घर घर जा जाकर जनसंपर्क किया

जू इं संगठन ने आंदोलन को धार देने के लिए सदस्यों से घर घर जा जाकर जनसंपर्क किया

बताते चले कि केंद्रीय अध्यक्ष इं0 जी वी पटेल जी के साथ केंद्रीय उप महासचिव, प्रांतीय उपाध्यक्ष जू0 इं0 संगठन अनपरा शाखा के अध्यक्ष, शाखा सचिव, अन्य केंद्रीय प्रांतीय पदाधिकारी एवं शाखा के पदाधिकारियों के साथ वेबीनार बैठक सायं 3:00 बजे से 5:00 बजे तक हुई l
इस वेबीनार बैठक में यह तय हुआ कि अनपरा शाखा के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य मिलकर एक टोली बनाकर सभी श्रेणी के आवासों में रह रहे अवर अभियंता प्रोन्नत अभियंता साथियों से डोर टू डोर मिलेंगे l इस तरह से 10-10 लोगों की चार टीमें बनाकर दिनांक 18.09.2001 को सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक विभिन्न श्रेणी के आवासों में रह रहे अवर अभियंता प्रोन्नत सहायक अभियंता साथियों से डोर टू डोर जाकर जन संपर्क किया गया l उनसे उनके समस्याओं के बारे में चर्चा की गई l 7 सितंबर से चल रहे आंदोलन, विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने पर उनसे विचार विमर्श किया गया l प्रतिदिन चल रहे गेट मीटिंग में एवं आगामी 21.09.2021 को 48 घंटे के होने वाले क्रमिक अनशन के बारे में उनसे चर्चा की गई और उनसे अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में विरोध प्रदर्शन एवं 21 तारीख के आंदोलन में सम्मिलित होकर आंदोलन हो सफल बनाएं ।
दिनांक 18.09.2021 को 13 वें दिन भी शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई l जनसंपर्क का परिणाम रहा कि गेट मीटिंग में भारी संख्या में अवर अभियंता, प्रोन्नत सहायक अभियंता साथी सम्मिलित हुए । सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष इं हरिशंकर चौधरी जी एवं संचालन शाखा के लेखा निरीक्षक इं सचिन कनौजिया जी ने किया । प्रांतीय उपाध्यक्ष के के पांडे जी शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी जी, इं0 मनीष सिंह जी ने सभा को संबोधित किया l 18 सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य काफी आक्रोश में दिखे इसी क्रम में शाखा के पदाधिकारियों ने अपना आक्रोश नारेबाजी के रूप में व्यक्त किया l ग्रेड पे 4800 के विलोपन की, अवर अभियंता का प्रथम एसीपी 5400 एवं प्रोन्नत सहायक अभियंता का तृतीय एसीपी 8700 लेवल-12 में निर्धारित कर वेतन पर्ची अति शीघ्र जारी करने पर जोर दिया । गेट मीटिंग में ईआरपी का मुद्दा भी तेजी से उछला l संबोधन कर्ताओं ने उच्च ऊर्जा प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए ईआरपी पर अवर अभियंताओं का प्रशिक्षण सुनिश्चित करानें माँग की ।
गेट मीटिंग में शाखा उपाध्यक्ष इं अमर कांत तिवारी, इं सत्येंद्र वर्मा, इं रवि कुमार गौड़, इं सौरभ चंद, इं राकेश यादव, इं अंकित कुमार, इं कुलदीप भारती, इं संजीव झा, इं अमित भगत, इं अमित मौर्या, इं रवि रंजन, इं प्रमोद यादव, इं मिथुन, इं कुमार चंद्रमणि, इं मनीष गौड़ इत्यादि तथा भारी संख्या में अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे ।

Translate »