एनटीपीसी सिंगरौली में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह एवं हिंदी संगोष्ठी का आयोजन

शक्तिनगर।एनटीपीसी सिंगरौली में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह एवं हिंदी संगोष्ठी का आयोजन।राजभाषा हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विधयुत गृह में दिनांक 01.09.2021 से 15.09.2021 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसके तहत कर्मचारी, गृहणी, बच्चों, पत्रकार बंधु, ग्रामीण जन प्रतिनिधि, यूपीएल कार्मिक एवं ‘नराकास’ सोनभद्र कार्यालयों हेतु विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं | इसके साथ ही दिनांक 14.09.2021 को कवि सम्मेलन का बृहद आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में हिंदी प्रेमी जन सम्मिलित हुए| हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह के अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर निरंजन सहाय, हिंदी विभाग अध्यक्ष एवं कुलानुशासक, महात्मा गांधी काशी विध्यापीठ, वाराणसी द्वारा “ बहुभाषिक देश में राजभाषा हिंदी की यात्रा” विषयक ऑनलाइन सारगर्भित व्याख्यान दिया गया जिससे सभी उपस्थित जन लाभान्वित हुए |
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी ने राजभाषा हिंदी विषय पर सरल, सहज, सुरुचिपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान हेतु विशिष्ट अतिथि की सराहना व्यक्त की एवं सभी उपस्थित जनों को यह संदेश दिया की वे इसी उत्साह के साथ हिंदी में कार्य करते रहें एवं हिंदी को गौरवान्वित करते रहें| श्री ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन-राजभाषा) द्वारा हिंदी पखवाड़ा से संबंधित प्रगति से सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया गया एवं समारोह में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी आमंत्रित व विशिष्ट जनो के प्रति आभार व्यक्त किया|

Translate »