कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ को खपत से अधिक बिजली बिलों के समाधान हेतु कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से पत्रकार ✍️गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट
मो.9617717441

हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर विद्युत मंडल सुसनेर के द्ववारा आंकलित खपत के बिल दिए जाने,मनमाने तरीके से बिजली बिलों की वसूली किए जाने के विरोध में ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी सुसनेर के द्वारा बुधवार को कार्यालय में विद्युत वितरण कंपनी सुसनेर के कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ को आवेदन देकर आम नागरिकों से बिजली बिलों के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगानें एवं बिजली बिलों के सुधार के लिए केंप लगाकर आम नागरिकों की समस्याऐं दूर करनें की मांग की हैं।

आपको बता दे कि दिए गए ज्ञापन में बताया गया हैं कि कोरोना काल में आर्थिक स्थिती खराब होने के बाद भी विद्युत विभाग के द्वारा मनमाने तरीके से बिजली के बिल दिए जा रहे हैं। गरीब व मजदूर वर्ग इससे बेहद परेशान हैं। दैनिक मजदूरी करने वालें मनमाने तरीके से दिए जा रहे बिलों के भुगतान करनें में असमर्थ हैं जिस तरह से बिजली के बिलों की वसूली की जा रही हैं उससे आम आदमी मानसिक रूप से तनाव में हैं। कांग्रेस ने बिजली बिलों की समस्या का हल नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईरशाद कुरैशी, ब्लॉक शहर कांग्रेस अध्यक्ष आशीक हुसैन बोहरा, कांग्रेस नेता नोशाद खॉन, जिला कांग्रेस महामंत्री सरदार सिंह सारखा, कांग्रेस नेता ईरशाद मोहम्मद सेठी काजी, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष लुकमान कुरैशी, कयूम खॉन पठान, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष कमल चौहान, आईटी सेल रईस मंसूरी सहित ओर भी अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थें।

Translate »