बीजपुर-सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता)- एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में चालू माह सितंबर की 1 तारीख से मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह कोविड-19 के कारण सामाजिक दूरियों का अनुपालन करते हुए सादगीपूर्ण वातावरण में बुधवार को प्रशासनिक भवन के समन्वय प्रेक्षागृह में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न किया गया । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित

मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) देबब्रत पॉल ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञादीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों को गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया गया । कार्यक्रम के शुरुआती दौर में प्रेक्षागृह में एनटीपीसी गीत का गायन किया गया । मुख्य अतिथि श्री पॉल ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने रोज़मर्रा के जीवन में अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग करके उसे आगे बढ़ाने में

सहयोग प्रदान कर सकते हैं । उन्होनें कहा कि हमारी सोच में हिन्दी होनी चाहिए। हिन्दी को परिस्कृत करने के लिए हम सब को हिन्दी साहित्य का अध्ययन भी करना चाहिए । समारोह की समाप्ति पर मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों एवं निर्णायक मंडली को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) सुंदरी पप्पू एवं कार्यपालक (नैगम संचार) शिक्षा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया । समारोह में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) के एन रेड्डी , महाप्रबंधकगणों में एस कृष्णा, ए के चट्टोपाध्याय, एम रमेश, ए के पपनेजा व अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एसवीडी रवि कुमार,अन्य कर्मचारीगण एवं सभी प्रतिभागी उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal