अनपरा तापीय परियोजना प्रबंधन एवं परिचालकीय संवर्ग संयुक्त संघर्ष समिति के द्विपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न

अनपरा (सोनभद्र) अनपरा तापीय परियोजना प्रबंधन एवं परिचालकीय संवर्ग संयुक्त संघर्ष समिति के द्विपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। वार्ता में सिविल अनुरक्षण विद्युत व्यवस्था एवं परियोजना चिकित्सालय में व्यापक सुधार के उपर बिस्तार से चर्चा हुई। प्रबंधन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सुधार के लिए आश्वस्त किया। मारकीन, गरम वर्दी और साबुन को कर्मचारियों को जल्दी से जल्द उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किए गए। टी जी 2 से टी जी प्रथम के पद पर पदोन्नति के लिए मानक समय सीमा मे छूट के लिए भी सहमति बनी जिस पर मुख्यालय लखनऊ से समय सीमा में शिथिलता हेतु पत्र लिखा जायेगा शापिंग सेन्टर के आवँटन की बन्दरबांट के ऊपर भी चर्चा हुई जिसे पुनः खुला टेण्डर करने पर सहमति बनी ।प्रबंधन के साथ सँघर्ष समीति की वार्ता सकारात्मक रही वार्ता में प्रबँधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक ई0 आर सी श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता प्रशासन, अधीक्षण अभियंता मुख्यालय, पीए स्टेबलिशमेट मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सम्बंधित अधिकारी सँघर्ष समिति की ओर से सुशील कुमार श्रीवास्तव, विशम्भर सिंह, शारदा प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, राजीव यादव तथा रामकिशुन मौर्या मौजूद थे।

Translate »