भाजपा के सत्ता से हटते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा- सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का जनसंदेश यात्रा कार्यक्रम रावर्टसगंज के विजयगढ़ वाटिका में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष विजय यादव और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। जनसंदेश यात्रा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा के सत्ता से हटते ही सब कुछ ठीक हो जाएगाजनता चुनाव का इंतजार कर रही है भाजपा राज में परेशानियों को झेल चुकी जनता हर हाल में भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का समय खत्म हो गया है। जनता इस बात का इंतजार कर रही है कब वोट डालें और कब सरकार को हटाए। प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है, महंगाई लगातार बढ़ती चली जा रही है नौजवान नौकरी के लिए परेशान है लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिल रही है इसके बाद भी योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार दावा कर रही है कि उनकी सरकार बड़ी तादाद में बेरोजगारों को नौकरी देने में जुटी हुई है। श्री सरोज ने कहा कि इसभाजपा सरकार से नौजवान, किसान, मजदूर, महिलाएं, व्यापारी पूरी तरह से परेशान है भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है भाजपा सरकार में किसी वर्ग का भला होने वाला नहीं है। कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय महासचिव की उपस्थिति में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा एवं बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, सदस्यता ग्रहण करने वालों को राष्ट्रीय महासचिव ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें कहा कि आप लोग जिस तरह से अन्य दल छोड़कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव में आस्था रखते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं उसी तरह से आज से ही आप लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों को गांव गांव जाकर बताने का काम करें और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के घोषित विधायक प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई बनाने का काम करें, जिससे समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं रमेश चंद दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी का भला होने वाला नहीं है, भाजपा सरकार हमेशा झूठ बोलकर आम जनता को ठगने का काम करती है। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि जिस तरह से इस कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ा है उसी तरह से आप लोग एकजुट होकर क्षेत्र में जाकर समाजवादी पार्टी के नीतियों को बताने का काम करें, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोट मिले और जीत का इतना अंतर हो कि कोई मुकाबला ना कर सके। भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में संजय शुक्ला के नेतृत्व में संजय चौबे, बृजेश यादव, अमरदीप सिंह, आशीष सिंह, शैलेश राय, गुलाम रिजवान, राजेश विश्वकर्मा, रामविलास, महेंद्र, रामविलास, जसवीर, प्रेम कुमार आदि लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बसपा छोड़कर नारायण भारती, राजकरण भारती, राजबली गुप्ता, रामविलास भारती, गुलाब, संत कुमार भारती, त्रिभुवन भारती, बुधीराम भारती, रामकेश भारती, रामनरेश भारती, ओम प्रकाश भारती, त्रिवेणी विहार, राममूरत सरकार, संजय भारती, ओम प्रकाश भारती, दशरथ पासवान, राजेश कुमार भारती, रंजीत भारती, अवधेश पटेल, सुरेश विश्वकर्मा, शिवकुमार भारती, राजेश गौड़ के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामनिहोर यादव, रवि कुमार गौड़, श्याम बिहारी यादव, राजेश सिंह पटेल, रामप्यारे सिंह पटेल, रमेश यादव, ओम प्रकाश त्रिपाठी, जुबेर आलम, बाबू लाल यादव, अनिल प्रधान, रमाशंकर कोल, रामसेवक यादव, कुमारी मंदाकिनी पांडेय, रुखसाना खाना, कुमारी निधि पांडेय, रंजन पांडेय, रामा, सुनील गौड़, त्रिपुरारी गौड़, सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल, अनीता राकेश, विजय जैन, श्री नारायण सिंह कुशवाहा, कामरान खान, अनवर कुरेशी, मुनीर अहमद, रघुराज पारसी, मानिकचंद कनौजिया, बुद्धि नारायण यादव, सुरेश पटेल, सुरेश कुशवाहा, शंभू, जगत पटेल, बबलू धागर, सूरज मिश्रा, पवन पटेल, ज्यूतेस गौतम, अमरजीत, प्रदीप कनौजिया, मुनीर अहमद, रमेश वर्मा, अजीत मौर्य, राजेश, कृपाशंकर चौहान के साथ जिला पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी, जिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, नगर पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »