एडीओ पंचायत कार्यालय में कई वर्षों से सफाईकर्मी बना बाबू

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

होता है करोड़ों का वारा-न्यारा।

बभनी। विकास खंड परिसर में स्थित सहायक विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय में बाबू का पद रिक्त है जहां कागजी लेखा-जोखा का काम लंबे समय से एक सफाईकर्मी से कराया जाता है। विकास खंड के कितने गांवों में भ्रष्टाचार संबंधी कई मामले आते हैं जानकारी के अभाव में व्यापक त्रुटियों के कारण दंश सेक्रेटरियों व ग्राम प्रधानों को झेलना पड़ता है इस लंबे वर्षों से कितने प्रधानों पर कार्रवाई हुई और कितने सेक्रेटरी निलंबित व बर्खास्त भी कर दिए गए जिसकी जवाबदेही ब्लाक में बैठे अधिकारियों की भी होती है पर इस मामले के पीछे वजह क्या है यह बात किसी को भी पता नहीं। खंड विकास व एडीओ पंचायत कार्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कई संविदाकर्मी कंप्युटर आपरेटर भी रखे गए हैं फिर भी अयोग्य साबित हो जाते हैं यदि लोगों की मानें तो लगभग दस वर्षों से कार्यरत सफाईकर्मी को यह भी पता नहीं होगा कि मेरी वर्तमान तैनाती किस गांव में है विकास खंड में कुल 62 सफाईकर्मी तैनात हैं पर केवल कागजों तक ही सिमट कर रह जाते हैं कुछ कार्यालय में संबद्ध कर दिए गए हैं तो कुछ सड़कों या बाजारों में घूमते नजर आते हैं। गांवों की न विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर तमाम गंदगी होने के बावजूद भी कभी झांकने तक भी नहीं जाते हैं यहां तक कि गांवों में लोगों को यह भी पता नहीं होता कि मेरे गांव का सफाईकर्मी है कौन कार्यालय से संबद्ध सफाईकर्मी पूरे दिन एक-दूसरे कार्यालयों में फाईल लेकर टहलते नजर आते हैं। इतने सफाईकर्मी कार्यालय में मौजूद होने के बावजूद भी परिसर के शौचालयों में इतनी गंदगी है परिसर में कोई ढंग का मूत्रालय भी नहीं प्रतीत होता है कि पूरे विकास खंड में चालीस ग्राम पंचायत होने के बावजूद भी सेक्रेटरियों के कार्यालयों में हरे व काले रंग के काई कई परतों में जम गई हैं और जिससे सरकारी कार्यालय या आवास या काफी जर्जर हो चुके हैं जो होने वाले हादसों को दावत देते नजर आते हैं। जब खंड विकास अधिकारी रवि कुमार से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। जब इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि विकास खंड में कुल 62 सफाईकर्मी तैनात हैं जिसमें तीन कार्यालय से संबद्ध हैं। जब बाबू पद पर तैनात सफाईकर्मी श्रवण कुमार के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लगभग आठ दस वर्ष से इसी पद पर कार्यरत हैं।

Translate »