म्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुंडाडीह में बुधवार को म्योरपुर सदर ब्लाक प्रमुख मॉन सिंह गोड़ ने नारियल फ़ोड़ 500 मीटर डब्ल्यूबीएम पक्की सड़क का उद्धघाटन किया। अपने संबोधन में श्री गोड़ ने कहा कि पक्की सड़क बनने से बरसात के दिन में आने जाने वालों ग्रामीणों को बहुत समस्या का सामना करना पढ़ता
था अब रोड़ बन जाने से ग्रामीण रात बिरात बिना किसी समस्या के अपने घरों को आ जा सकेंगे उन्होंने कहा सरकार की योजनाओ को जनता तक पहुँचाना मेरी प्रथम प्राथमिकता है जब मैं जिला पंचायत सदस्य था तो ग्रामीणों ने मुझे अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया था
जिसे मैं गम्भीरता से लेते हुए कार्यदाई संस्था से मिल 500 मीटर डब्ल्यूबीएम रोड़ पास कराया जल्द ही रोड़ बन कर तैयार हो जाएगी। ग्राम प्रधान कुंडाडीह सुरेन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि ब्लाक प्रमुख की जितनी सराहना की जाए कम है ग्रामीणों की समस्या को गम्भीरता से उठा विकास कर रहे है इसके लिए मैं ग्राम पंचायत की ओर से आभारी हूं। इस दौरान राम लखन गोड़,राम विचार कुशवाहा, विजय सिंह,सूरज चन्दवंशी,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal