घघरी जिला पंचायत की बन रही पेंटिंग सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने खड़ांजे की ईंट चोरी का लगाया आरोप।बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत घघरी में जिला पंचायत के द्वारा एक किलोमीटर की पेंटिंग रोड बनवाई जा रही है जिसमें खड़ांजे से बनी सड़क की ईंट चोरी व घटिया सामग्री के प्रयोग को लेकर ग्राम प्रधान वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रर्दशन कर रहे ग्राम प्रधान कृष्णानंद ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा गड़ांजे की सड़क बनवाई गई थी वहीं जिला पंचायत के द्वारा पेंटिंग रोड बनवाई जा रही है खडांजे की लगाई गई आठ हजार ईंट उखड़वाकर गायब हो गई हमारे गांव में तीन निर्माणाधीन मंदिर हैं जिन्हें पूरा कराने के लिए हम ईंट का प्रयोग वहीं करना चाहते हैं, वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल के द्वारा गायब करा दिया गया जब मामले को लेकर वार्ड सदस्यों समेत ग्रामीण भड़के तभी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल को बुलाया गया और उन्होंने कहा कि सड़क में गायब ईंट मिल जाएगी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मानक के अनुरूप जहां उच्च कोटि की गिट्टी का प्रयोग होना था वहीं क्षेत्र की घटिया सोलिंग व क्यारियों की मिट्टी लाई गई है इस बात पर बाबूलाल बोले मैं सुकृत की गिट्टी नहीं लगा पाऊंगा जैसे बन रहा है बनने दें। वहीं अगस्त के अंतिम महीने में वन क्षेत्राधिकारी के द्वारा कहा गया था कि एक सितंबर से ट्रैक्टर मालिकों के लिए मेरा अभियान चलेगा जिससे किसी भी व्यक्ति के द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।जब इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई ऐसे लोग हो सकते हैं जो चोरी-छिपे काम कर रहे हैं अभी तत्काल ठेकेदार व ट्रैक्टर मालिकों को बुलाकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। प्रर्दशन के दौरान वार्ड सदस्य राम नारायण, रामकृष्ण, कृपाशंकर, रामजीत, उदय नरायन व रामाशंकर, सीताराम, सूरजलाल, दुर्गा प्रसाद, दीपक कुमार, बंशबहादुर समेत दर्जनों मौजूद रहे।

Translate »