मेरा घर,मेरे पेड़,मेरी आक्सीजन के तहत औषधि पौध रोपण कर किया गया योग शिक्षक शिविर

ओबरा–परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व श्रद्धेय आचार्य श्री के शुभ आशीर्वाद से सोनभद्र में सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर ओबरा राम मंदिर कालोनी स्थित चित्र गुप्त मन्दिर के प्रांगण में चल रहे योग शिक्षक शिविर के 23 वें दिन अतिथि के रूप में समाज सेवी राजसुशील पासवान उर्फ बबलू लैड रहे।अतिथि का स्वागत जितेंद्र श्रीवास्तव योग प्रशिक्षक व बच्चा ठाकुर पूर्व हवलदार सीआईएसएफ ने आंवला का पौध देकर सम्मानित किया।अध्यक्ष सोनाचल सेवा मंच अशोक यादव व विजय अग्रवाल ने तुलसी का पौध देकर सम्मानित किया।राज सुशील पासवान द्वारा सभी साधकों व योग शिक्षकों को बताया गया कि गिलोय,नीम, तुलसी, चिरायता,का काढ़ा पीने से बुखार, टाइफाइड, डेंगू,कोरोना
ऐसी बिमारी नहीं होगा,जबकि गोधन अर्क मैं स्वयं रोज पीता हूं। योग आयुर्वेद चिकित्सा के सेशन बिमारी से बच सकते हैं।जितेंद्र श्रीवास्तव योग प्रशिक्षक द्वारा सभी शिक्षकों, साधकों को सूर्य नमस्कार, खड़े होकर ताड़ासन तिर्यक ताड़ासन कूड़ासन पश्चिमोत्तानासन त्रिकोणासन अर्ध चंद्रासन ,पूर्णचंद्र आसन बैठकर वज्रासन में मंडूकासन शशक आसन पेट के बल लेट कर मकरासन भुजंगासन शलभासन धनुरासन नौकासन पीठ के बल लेटकर मर्कटासन पवनमुक्तासन चक्रासन पादवृत्त, द्बिचक्रआसन, सर्वांगासन सवआसन सभी को कराया। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी वीरेंद्र योगी ने सभी योग शिक्षकों व साधकों को
प्राणायाम के लाभ के साथ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार,परम पूज्य स्वामी जी महाराज के आयामों के बारे जानकारी दी।
सभी साधक भाई बहन मिलकर आंवला, तुलसी,चितवन का पौध रोपण किया। शान्ति पाठ के बाद विराम हुआ। साधकगण में निधी, बिन्दु,ऊषा,प्रभा,रिंकी, प्रियंका, सविता,रानी,सुधा, संध्या, पुष्पा अग्रवाल, राकेश, झल्लन, प्रमोद
संजय, अनिल कुमार,प्रेम, श्रीराम
मेवा लाल, परमेश्वर इत्यादि उपस्थित रहे।

Translate »