ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र में नवनिर्मित केवाल विद्युत सब स्टेशन से बीते एक पखवारे से लगातार विद्युत की अघोषित कटौती व आंख मिचोली से आजिज होकर बीती रात लगभग सात बजे उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ धीरेंद्र कुमार, अमजद व लाइनमैन मंदीप कुमार के साथ जमकर तु तु मै मै व हाथापाई की। इस दौरान सब स्टेशन में तोड़फोड़ भी
होने की सूचना हैं सूचना पर पहुंचे थाना के दरोगा संजय सिंह ने मौके का मुआयना किया तथा कहा कि प्रार्थना पत्र मिलने पर कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी। वहीं सेल फोन पर विद्युत विभाग के एसडीओ तीर्थराज कुमार ने कहा कि जो भी उपभोक्ता सब स्टेशन में घुसकर दुर्व्यवहार व घटना किए हैं उनके खिलाफ तहरीर दिया जाएगा, मौके पर मौजूद संविदा कर्मी संजय कुमार गुप्ता व एसएसओ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में केवाल विद्युत सब स्टेशन ओवरलोड हो जाने से अक्सर बिजली ट्रिप कर जा रही है जबकि पूर्व में ही केवाल सब स्टेशन में तीन फीडर बनाए गए हैं ओवरलोड से ट्रिप होने के मध्य नजर बीते एक पखवारे से तीनों फिडर पर बारी-बारी से बिजली की कटौती करके विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है फिर भी बीती रात्रि को स्थानीय उपभोक्ताओं का एक जत्था सब स्टेशन पर पहुंच कर बिजली की आपूर्ति दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा कह कर घुस गए और हाथापाई करने लगे। इस दौरान सब स्टेशन में पड़े कागजात व अन्य सामग्री को तोड़फोड़ भी किए हैं ग्रामीणों की संख्या ज्यादा होने के कारण हम लोग वहां से भाग कर अपने संबंधित अधिकारियों को फोन पर अवगत कराया आज अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने थाने पर मौजूद दरोगा संजय सिंह को प्रार्थना पत्र दिया, दरोगा ने कहा कि ग्रामीणों को भी बुलाया गया है दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उचित कार्यवाही अवश्य की जाएगी।