गुरमा~सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व बंदियों ने कारागार परिसर में झांकी सजा कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। रात में जन्म के पश्चात बन्दी बधाई के गीत साथ भजन-कीर्तन करते रहे इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। उक्त मौके पर कारागार अधिक्षक समेत समस्त स्टाफ के साथ बन्दी भक्तगण मौजूद रहे।इसी क्रम में सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र समेत गुरमा नगर पंचायत के क्षेत्रों में भी जगह जगह मन्दिरों घरों में भी झांकियां सजाई गई थी। रात-भर महिला पुरुष बच्चे जगह जगह झांकियां भजन कीर्तन का भी आनंद लेते रहे। जहां जिला कारागार में बंदियों ने जेल परिसर, गुरमा नगर पंचायत छोटी शिव मंदिर, जेपी मन्दिर, आदिवासी बस्ती शिव मन्दिर व राधा कृष्ण मंदिर, शीतला मंदिरों पर भी झांकियां के साथ भजन-कीर्तन का कार्य क्रम चलता रहा। इसी तरह मारकुंडी, सलखन, पटवध, केवटा, रजधन, पयीका, बेलकप इत्यादि जगहों पर भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।