विंढमगंज~ सोनभद्र- भीषण गर्मी व उमस के बीच फैले मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए दुद्धी ब्लॉक के
ग्राम पंचायत बूटबेड़वा में ग्राम प्रधान ने फॉगिंग मशीन से 1.25 डेल्टामेथ्रिन रसायन ( मच्छरों को मारने की दवा) के समूचे गांव में फॉगिंग करवाया जिससे ग्रामीणों ने राहत महसूस की। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के इस पहल की सराहना की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal