ओमप्रकाश रावतविंढमगंज-सोनभद्र~ शनिवार को अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सोनभद्र द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ
ग्राम जोरुखाड़ से अभियुक्त प्रेमचंद्र गोड़ पुत्र रूपन गोड़ उम्र करीब 36 वर्ष को शराब बनाने के उपकरण व 7 लीटर नाजायज कच्ची शराब तथा ग्राम जोरुखाड़ से ही अभियुक्त नारद प्रसाद कुशवाहा पुत्र रामजीत कुशवाहा उम्र करीब 40 वर्ष को 15 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal