मटकी फोड़ प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ने मारी बाजी

मून स्टार इंग्लिस स्कूल के बच्चो ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में लिया भाग

म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थित मून स्टार इंग्लिस स्कूल जो केन्दीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली से 10+2 मान्यता प्राप्त है शुक्रवार को विद्यालय के बच्चो में मनमोहक मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लिया बताते चले कि श्री कृष्ण जन्मष्ठमी के उपलक्ष्य में स्कूल प्रबंधन की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शोशल डिस्टेंसिंग के साथ हाउस वाइज एलो,ग्रीन,रेड व ब्लेक के बच्चो ने मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रिन्सपल विशाखा राय के नेतृत्व में बच्चो ने भाग लिया चारो हॉउस के कैप्टन ने परिचय प्राप्त कर पर्ची प्राणी के तहत प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया मटकी फोड़ प्रतियोगिता में ब्लू हाउस के छात्रों ने मात्र

13 सेकेण्ड में मटकी फोड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दूसरे स्थान पर ग्रीन हाउस ने 13 सेकेण्ड में मटकी फोड़ रहे तथा तीसरे स्थान पर 21 सेकेण्ड में रेड हाउस रही पहले स्थान पर रहे ब्लू हाउस के कैप्टन को विद्यालय प्रबंधन ट्राफी दिया गया स्कूल की प्रिंसपल विशाखा राय ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन शोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराया गया था ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चो का शारीरिक व मानसिक विकास होता है इस लिये जरूरी है ऐसे प्रतिगोगिता समय समय पर होना चाहिए इस दौरान इस दौरान विद्यायल के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका तथा बच्चे मौजूद रहे।

Translate »