डेंजर ज़ोन बना लौवा पुलिया, बिखरे बोल्डर से टकराकर जीप नदी में पलटी,दो घायल

ठेकेदार ने जहाँ तहां बिछा दिया बड़े- बड़े पत्थर आये दिन हो रही दुर्घटनादुरुस्त पुलिया को ऊँचाई बढ़ाते हुए नया बनाने की चाह दिखा ,पुलिया ध्वस्त कर ठीकेदार हुआ फरार,लोगों की मांग दर्ज हो मुकदमादुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- एनएच 39 पर बीडर गांव में स्थित लौवा नदी पर बने अस्थाई ऊबड़खाबड़ बेमेल रपटे के किनारे बिखरे बोल्डर से टकराकर आज सुबह एक कमांडर जीप नदी जा पलटी जिससे जीप पर सवार पांच सवारों में से दो लोग घायल हो गए ,एक कि स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी यात्री झारखंड के गढ़वा जिले के संगमा से रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे कि लौवा नदी पर बने रपटे से गुजरते ही रास्ते की स्थिति से अपरिचित चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी नदी में गिर गई।
बुधवार की सुबह कमांडर जीप UP63D4170 पर सवार होकर पड़ोसी प्रान्त झारखंड के गढ़वा जिले केसंगमा से 5 लोग रॉबर्ट्सगंज किसी काम से जा रहे थे कि जैसे ही जीप लौवा नदी पर बने बेमेल ,उबड़ खाबड़ रपटे से गुजरने लगी वह पलट गई ,घटना होते ही चीख पुकार मच गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी सवारों को जीप से बाहर निकाला और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से दुद्धी अस्पताल भेजवाया। जीप पर सवार 40 वर्षीय बीरेन्द्र पुत्र मुरारी,35 वर्षीय ललित राम पुत्र चंद्रमा,50 वर्षीय लखन साव पुत्र स्व फुंदेनी साव , 28 वर्षीय अरुण साव पुत्र लखन वहीं 27 वर्षीय जीप चालक दिलीप पुत्र अर्जुन सिंह सभी निवासी संगमा झारखंड के थे। जीप सवारों में वीरेंद्र व ललित को गंभीर चोटें आई, चिकित्सको ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया और वीरेंद्र की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया वहीं ललित की स्थिति ठीक है। चिकित्सकों के मुताबिक वीरेंद्र को सिर पर गंभीर चोट के साथ दाहिना हाथ टूट गया है वहीं ललित को घुटने पर चोट आई है। बता दे कि पुल को ढहाने के बाद से लौवा नदी पर बने अस्थाई रपटा डेंजर ज़ोन बना हुआ है बारिश में दो बार बह जाने के बाद फिलहाल में इस पर से छोटे वाहनों को गुजारा जा रहा है ,इस पर गुजरने वाले वाहन हिचकोले खाते हुए पार करते है ,रपटे के दोनों तरफ बोल्डर की ढ़ेर बिखेर कर ठेकेदार फरार हो गया है जो खोजे नहीं मिल रहा , वहीं राहगीर परेशान है ,ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ तो लौवा नदी पर स्थित 6 दशक पुरानी पुलिया को नया पुलिया बनाने की चाह दिखा ढहा दिया गया और डेढ़ साल बाद भी दो पाया कि पुलिया का निर्माण न कर ठेकेदार फरार हो गया है। ग्रामीणों ने कारदायी संस्था के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किये जाने की मांग की है साथ एनएच के जिम्मेदारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है जिनके वजह से एनएच 39 पर सफर करने वाले लोग परेशान हो रहे है और जान जोखिम में डाल कर अस्थाई रपटे से गुजर रहे हैं।

Translate »