
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के महरिकला में मंगलवार की सुबह रिहन्द जलाशय में नहाने गए युवक की डूब कर मौत हो गई। उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय ने बताया कि महरिकला निवासी सदानन्द विश्वकर्मा पुत्र झुरई विश्वकर्मा 22 वर्ष मंगलवार की सुबह रिहंद जलाशय में नहाने गया था और नहाते समय पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी मे चला गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बीजपुर पुलिस में ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal