रामलीला मैदान पर मीना बाजार व प्रदर्शनी न हो ।

समर जायसवाल-

(दुद्धी)सोनभद्र- नगर पंचायत दुद्धी में खिलाड़ियों, महिलाओं ,बच्चो व पुरुषों के स्वास्थ्य लाभ के लिए एक मात्र स्थान रामलीला मैदान पर मीना बाजार व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना जनहित में अनुचित है क्योंकि इस स्थान पर सुबह व शाम खिलाड़ियों सहित अन्य महिला, पुरूष व बच्चे खेलने के साथ साथ टहलने जाते है। मीना बाजार व प्रदर्शनी का आयोजन किए जाने से खिलाड़ियों के खेलने में दिक्कतें आ रही है ,महिलाओं व पुरुषों सहित बच्चों को मॉर्निंग वॉक सहित इवनिंग वाक में भी दिक्कतें आ रही है।बगल में सरकारी अस्पताल है जहाँ पर झारखण्ड, छत्तीसगढ़ के साथ साथ स्थानीय मरीज भी इलाज कराने के लिए आते हैं व स्वास्थ्य लाभ लेते है लेकिन इस आयोजन से मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उक्त व्यवस्था से कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उक्त आयोजनकर्त्ता रामलीला मैदान की भूमि पर कई प्रकार के लोहे की कील गाड़ देते हैं और उसको उखाड़ते भी नहीं है जिससे खेलप्रेमियों सहित अन्य लोगों को चुटहिल होना पड़ता है । वर्तमान परिवेश में जब कोरोना के कारण किसी भी त्योहार के परिपेक्ष्य में अनुमति नही मिल रही हैं तो मीना बाजार व प्रदर्शनी किस आधार पर किया जा रहा है ।भारतीय जनता पार्टी केवरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, क्रय विक्रय के अध्यक्ष रामेश्वर रॉय, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी, मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलु, लैम्पस अध्यक्ष अंजनी जायसवाल, सहकारिता के संयोजक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मोनू सिंह, सुमित सोनी, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा ने रामलीला मैदान पर होने वाले मीना बाजार व प्रदर्शनी पर जनहित में रोक लगाने की माँग जिलाधिकारी महोदय से की है ।

Translate »