हिंदुस्तान के उस कलंक को धोया हो ऐसे वीर योद्धा जो आज हम सबके बीच में नहीं है उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं-धर्मबीर तिवारी

सोनभद्र।उत्तर प्रदेश के राजनीतिक पटल पर वीर योद्धा की तरह लड़ने वाले व्यक्तित्व,महान क्षमता से ओतप्रोत जिनका नाम लेते ही गर्व से हिंदुत्व की वह लहर नसों में दौड़ जाती है ,कल्याण सिंह जी की शख्सियत इतनी मूल्यवान थी और राजनीति में इतने दक्ष थे कि अपने अटल महान व्यक्तित्व से यह दिखाया एक सेवक के लिए सबसे पहले देश फिर समाज फिर परिवार आता है।भारतवर्ष के लिए कलंक का प्रतीक बने बाबरी मस्जिद प्रकरण जिसके लिए न जाने कितने लाखों लोगों ने अपनी जान गँवा दी उस कलंक को धोने में तनिक मात्र भी देर इस अटल योद्धा ने नहीं किया और सत्ता का मोह छोड़कर मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद का त्याग करते हुए इस्तीफा दे दिया और कहा कि प्रभु श्रीराम के लिए बस एक सपना मन में है कि मेरे रहते भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाए।

राजनीति में सूचिता, कर्तव्यपरायणता,ईमानदारी और सख्त प्रशासक व कुशल नेतृत्व उनके व्यक्तित्व की पहचान रही ।आज भी अगर अच्छी सरकार की लोग चर्चा करते हैं उसमें माननीय कल्याण सिंह जी की जनमानस की आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाली सरकार याद आती है।

नेता कहूं या कार्यकर्ता राजनीतिक संत कहूं जिन्हें सत्ता का मोह छू भी नहीं पाया उनसे मिलने का सौभाग्य मुझे पांच बार मिला। मैंने इतना अद्भुत व्यक्तित्व अपने जीवन में कभी नहीं देखा एक स्वयंसेवक की भांति सिर्फ यह सोचना की देश हमारा समाज कैसे स्वस्थ परंपराओं को आत्मसात करें और सामने वाले कार्यकर्ता के बारे में पूरी बात उसकी सुनकर उसे पूर्ण संतुष्ट करने का जुगुल ऐसे महान व्यक्तित्व के अंदर था वह मुझे देखने को मिला ।एक कड़क प्रशासक के रूप में जब भी कार्यकर्ता की बात आती थी उसके सम्मान के लिए हमेशा एक नेता की तरह एक सेवक की तरह अगर कोई व्यक्तित्व दिखा तो वह श्रद्धा स्वर्गीय कल्याण सिंह जी थे आज हमारे बीच में वह नहीं है लेकिन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो आने वाले कठिन समय में एक कार्यकर्ता के लिए जो संदेश है हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्म वीर तिवारी ने कहा कि
यह ऐसा नाम जो दो दो बार पूरे भारतवर्ष के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में आम जनता की सेवा की हो और जनकल्याण को ही अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया हो हिंदुस्तान के उस कलंक को धोया हो ऐसे वीर योद्धा जो आज हम सबके बीच में नहीं है उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

Translate »