
-अमृत महोत्सव”/फिट इंडिया रन-2 कार्यक्रम में 15 किलोमीटर साईकिल रैली
ओबरा (सोनभद्र): केंद्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल इकाई ओबरा के प्रभारी समादेष्टा हृदय शंकर शर्मा के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव” / फिट इंडिया रन-2 कार्यक्रम के अर्न्तगत 15 किलोमीटर साईकिल रैली का आयोजन सीआईएसएफ परेड ग्राउड ओबरा से किया गया। इस दौरान सामिल बल सदस्यों द्वारा पारिवारिक निवास क्षेत्र, प्लाट गेट (एटीपीएस/ बीटीपीएस) दुसान गेट पर उपस्थित श्रमिक एवं अधिकारियों को स्वस्थ रहने के तरीकों व फायदों से अवगत कराया गया।
इस आयोजन का अन्य उददेश आम नागरिकों को देश की आजादी के 75 वर्ष में देश की तरक्की हेतु हर नागरिक के कर्तव्यों के प्रति जागृत किया गया। बल सदस्यों द्वारा साईकिल पर विभिन्न प्रकार के बैनर पोस्टर और स्लोगन के साथ परेड ग्राउड से पावर प्लाट होते हुए बाजार तक साईकिल रैली निकाली गयी, जिसमें मुख्य रूप से इकाई प्रभारी कमाण्डेंट हृदय शंकर शर्मा, उप कमाण्डेंट / अग्नि श्री ओ राजेन्द्रा आर सहायक / कमाण्डेंट श्री आर पी सिंह के अतिरिक्त 100 अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य बल सदस्य इस रैली में सम्मिलित हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal