थाना चोपन पुलिस व क्राइम ब्रांच सोनभद्र की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, सनसनीखेज हत्या की घटना का सफल अनावरण,

सोनभद्र।थाना चोपन पुलिस व क्राइम ब्रांच सोनभद्र की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, सनसनीखेज हत्या की घटना का सफल अनावरण, 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार अवगत कराना है कि दिनांक 14.08.2021 को प्रातः 08.00 बजे थाना चोपन पर सूचना प्राप्त हुई कि चोपन से सिन्दुरिया जाने वाले मार्ग के किनारे सिन्दुरिया निवासी सुरेन्द्र पाण्डेय का शव पड़ा हुआ है । इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चोपन सहित पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीगण मौके पर पहुंचे । प्रभारी निरीक्षक द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी तथा इस सम्बंध में मृतक के बहन की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 219/2021 धारा 302/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट, एसओजी, सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया। इसी क्रम में दिनांक 19.08.2021 को समय लगभग 17.00 बजे स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हिन्दुआरी तिराहे के पास से घटना में संलिप्त शूटरों को पकड़ लिया गया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन, मृतक द्वारा हस्ताक्षरित भारतीय स्टेट बैंक का चेक व मृतक की हीरो सुपर स्पेण्डर मोटरसाइकिल तथा आलाकत्ल कट्टा (12 बोर) बरामद किया गया ।

विवरण पूछताछः पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मृतक सुरेन्द्र अपनी पत्नी की हत्या कराना चाहता था जिसके लिये उसने करीब 02 माह पहले चन्दन तिवारी नामक व्यक्ति के माध्यम से शूटरों से सम्पर्क किया जिसमें हत्या के लिये 02 लाख रुपये की सुपारी तय हुई । शूटरों द्वारा घटना को अंजाम देने से पहले रुपये की मांग की गयी थी तब मृतक सुरेन्द्र द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के अपने खाते के बैलेंस एवं उसके द्वारा हस्ताक्षरित चेक दिखाये गये जिसे लेकर उनके मन में शंका उत्पन्न हुई कि कहीं मृतक हत्या हो जाने के उपरांत उन्हें पैसा देगा या नहीं । इसलिये पत्नी की हत्या करने से अच्छा है कि सुरेन्द्र की हत्या कर वह चेक ले लिया जाये । घटना के दिन मृतक स्वयं शूटरों योगेश व पंकज को लेकर चोपन आया तथा अपने घर ले जाकर हत्या के लिये तमंचा व कारतूस दिया । जब यह तीनों चोपन आ रहे थे तो रास्ते में सुरेन्द्र किसी से मोबाइल पर बात करने लगा तब इनके द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी ।

अभियुक्तगण का विवरणः-
01. योगेश कुमार मिश्रा पुत्र विजय कुमार मिश्रा निवासी ग्राम मुसहीं, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र (गिरफ्तार)
02. पंकज कुमार बघेल पुत्र विनोद कुमार बघेल निवासी सहिजन खुर्द, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र(गिरफ्तार)
03. चंदन तिवारी पुत्र विरेन्द्र तिवारी निवासी कुरहुल, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र (गिरफ्तार)
04. शिवशंकर कनौजिया पुत्र गुलाब निवासी मुसहीं, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र (वांछित)

बरामदगीः-
01. आलाकत्ल तमंचा 12 बोर,01 अदद
02. जिंदा कारतूस 01 अदद (12 बोर)
03. घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, 04 अदद
04. मृतक का मोटरसाइकिल, 01 अदद
05. मृतक का मोबाइल फोन, 01 अदद
06. मृतक द्वारा हस्ताक्षरित भारतीय स्टेट बैंक चेक ।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध में पूर्व में पंजीकृत अभियोग में धारा 109, 201, 404 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा मु0अ0सं0 226/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

पुलिस टीम का विवरण –
1. नि. नवीन तिवारी- प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2. नि0 श्याम बहादुर यादव प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र ।
4. उ0नि0 अमित त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट, जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 जितेन्द्र यादव, का0 रितेश सिंह पटेल, का0 अमर सिंह (स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र )
6. का0 प्रकाश सिंह, का0 सौरव राय, का0 दिलीप कश्यप, का0 अमित सिंह ( सर्विलांस सेल/अपराध शाखा) जनपद सोनभद्र ।
घटना के सफल अनावरण पर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

Translate »