पूर्व प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी हुए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। बभनी थाने में रह चुके पूर्व प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी के उत्कृष्ट कार्य की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान इनका कार्य उत्कृष्ट होने पर इन्हें केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया बताते चलें कि माह सितंबर के 2019 में रेनुकुट के पूर्व चेयरमैन शिव प्रताप सिंह की हत्या कर दी गई थी जिस मामले का खुलासा अथक प्रयास के साथ किया गया और महीने भर के अंदर ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेंज दिया अपराधिक मामलों के जांच में उत्कृष्टता व उच्च पेशेवर मानकों को बनाए रखने के लिए 152 पुलिस अधिकारियों को इस सम्मान के साथ सम्मानित किया गया वर्तमान में क्राईम ब्रांच प्रभारी पद पर तैनात अभय नारायण तिवारी ने बताया कि 30 सितंबर 2019 को तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह अज्ञात शूटरों द्वारा हत्या कर दी गई थी नगर में हुई पहली वारदात से शहर में हड़कंप मच गया था तभी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए शूटरों को महीने भर के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मामले की तत्परता से जांच करते हुए अभय नारायण तिवारी ने यह भी बताया कि सन् 1983 से ही पुलिस सेवा में लगे हैं क्षेत्र की शांति व्यवस्था के बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं ये मूल रुप से गाजीपुर जिले के करीमुद्दीन थाना क्षेत्र के उतरांव गांव निवासी हैं जिनके सराहनीय कार्य को देखते हुए पुलिस निदेशक के द्वारा सम्मानित किया गया।

Translate »