सुरक्षा की ओर एनटीपीसी सिंगरौली का अनोखा कदम।
शुभंकर कवच का अनावरण



शक्तिनगर सोनभद्र ।एनटीपीसी-सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के सुरक्षा विभाग द्वारा विद्युत गृह में सुरक्षा संस्कृति को बढ़ाने एवं सुरक्षा के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के मकसद से शुभंकर कवच का अनावरण किया गया है । प्रशासनिक भवन भूमि तल पर शुभंकर कवच शुभारंभ के मौके पर अपने विचार रखते हुए विद्युत गृह के कार्यकारी निदेशक श्री देबाशीष चट्टोपाध्याय ने उपस्थितों से सुरक्षा प्रतिज्ञा का वाचन कराया तथा कहा कि सुरक्षा एनटीपीसी की के लिए सर्वोपरि है, सुरक्षा के साथ किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए । सभी अधिकारी , कर्मचारी, कार्य आरंभ से पूर्व सुनिश्चित करे कि कार्य स्थल पूरी तरह से सुरक्षित है फिर अपने कार्य आरंभ करें । बताते चले कि एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक माननीय श्री गुरूदीप सिंह जी ने शुभंकर कवच का शुभारंभ किया तथा उनके परामर्श के अनुसार एनटीपीसी की इकाईयों में सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता का वातावरण बने इस के मकसद से शुभंकर कवच को अपनाया जा रहा है ।
सिंगरौली विद्युत गृह में शुभंकर कवच शुभारंभ के मौके पर महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण श्री सी एस श्री निवास, महाप्रबंधक गण, स्टेशन के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री जगदीश प्रसाद, अपर महाप्रबंधक सुरक्षा ने शुभंकर कवच के बारे में जानकारी देते हुए इसकी प्रेरणा पृष्ठ भूमि से अवगत कराया ।

Translate »